राष्ट्रीय

भारतीय समाज के लोगों का कष्ट देखकर जिनके मन में पीड़ा हो जाती है वह सच्चे भारतीय और सच्चे देशभक्त हैं : डॉक्टर कृष्ण गोपाल

भारतीय समाज के लोगों का कष्ट देखकर जिनके मन में पीड़ा हो जाती है वह सच्चे भारतीय और सच्चे देशभक्त हैं : डॉक्टर कृष्ण गोपाल

Agendapost

  • @Firozabad

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सर कार्यवाह डॉ कृष्ण गोपाल आज फिरोजाबाद के उसायनी में स्वर्गीय श्री कुंवर सेन चैरिटेबल हॉस्पिटल के लोकार्पण कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे । यहां पहुंचे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सर कार्यवाह डॉक्टर कृष्ण गोपाल ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय सामाज के लोगों का कष्ट देखकर जिनके मन में पीड़ा हो जाती है । वह सच्चे भारतीय हैं वह देशभक्त हैं अपने समाज के बधुओं के दुख को देखकर जिनके मन में वेदना नहीं होती उन्हें देशभक्त नहीं कह सकते । अगर सच्चा भारतीय है तो वह कष्ट का अनुभव करता है और कष्ट अनुभव करने के बाद वह कोशिश करता है कि इस कष्ट का निवारण कैसे करें यह सच्चे देशभक्त की परिभाषा है। उन्होंने कहा कि दूसरे के दुख को देखकर सेवा का भाव सिर्फ भारतीयों में उत्पन्न होता है इस सेवाभाव के साथ हम समाज की सेवा कर रहे हैं उन्होंने कहा कि देश में प्रतिवर्ष 100000 एमबीबीएस चिकित्सक तैयार हो रहे हैं और और 60000 पोस्ट ग्रेजुएट चिकित्सक अपनी विशेषज्ञ डिग्री के साथ प्रतिवर्ष तैयार हो रहे हैं । उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता के समय देश में मात्र 19 मेडिकल कॉलेज से और 1000 सिम थी लेकिन आज 700 से ऊपर मेडिकल कॉलेज है और एक लाख से अधिक एमबीबीएस की सीट हैं । उन्होंने चिकित्सीय पेशे को परंपरागत पारंगत होने का विश्लेषण करते हुए कहां के भारतीय चिकित्सा दुनिया भर में अपनी प्रतिभा का प्रभावशाली प्रदर्शन कर रहे हैं अफ्रीकन देश केन्या के अनुभव को साझा करते हुए कहा कि जब मैं वहां पहुंचा तो वहां के लोगों से मेरी बातचीत के दौरान पता चला की कन्या में 80% चिकित्सा भारतीय है और वह बहुत अच्छे और पेशेवर चिकित्सक हैं ।

 

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन ट्रस्ट के माध्यम से देश के करोड़ों लोगों को स्वास्थ्य लाभ दिए जाने का संकल्प निरंतर सरकार हो आज के एस हॉस्पिटल का लोकार्पण हुआ है मैं समझता हूं कि यहां के आसपास के हजारों लोगों को इसका लाभ सीधे तौर पर मिलेगा और यहां ट्रस्ट और हॉस्पिटल निरंतर प्रगति करेगा ।

 

लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे पूज्य संत विजय कौशल जी महाराज ने अपने उद्बोधन में कहा की स्वामी विवेकानंद देश में एकमात्र ऐसे संत हुए जिन्होंने जीवन में कभी यह प्रवचन नहीं दिया कि आसन पर बैठकर भगवान का भजन करिए समाधि लगाइए और मोक्ष प्राप्त करिए जीवित जागृत मनुष्य में भगवान का दर्शन किया और कराया वह कहा करते थे कि समाज के दिन हीन हरिजन गिरिजन भूखे नंगे रोगी उत्पीड़ित व्यक्ति कोई यदि आप देखते हैं तो यह साक्षात परमेश्वर के ही रूप हैं इनके कष्ट को कैसे ठीक कर सकते हैं उस पर काम करिए इनको प्रसन्न करिए इनको स्वस्थ करिए इनका दुख दूर करिए उनके आंसू पौंछिए , उनकी निराशा में आशा जगाइए , आप को बिना किसी भजन के भगवान के दर्शन हो जाएंगे ।

 

कार्यक्रम के दौरान सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर प्रशांत गुप्ता ने मंचासीन लोगों का परिचय कराया। कार्यक्रम में उपस्थित केएसआर चैरिटेबल हॉस्पिटल से जुड़े हुए चिकित्सकों का सम्मान किया गया।

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व महासचिव एवं पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ अनिल जैन ने पधारे हुए अतिथियों के प्रति धन्यवाद प्रकट किया।

 

कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर प्रीति भारद्वाज ने किया कार्यक्रम में फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर बलवीर सिंह भोपाल से पधारे ias डॉ पवन शर्मा फिरोजाबाद शहर विधायक मनीस असीजा हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अतुल कुलश्रेष्ठ विभाग प्रचारक प्रमोद जी, डॉक्टर रामबाबू हरित वृंदावन लाल गुप्ता उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *