जन समस्याओं का किया जाए गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण : एसडीम
अवैध खनन के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई: एसडीएम
- जन समस्याओं का किया जाए गुणवत्तापूर्ण निस्तारण अवैध खनन के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई: एसडीएम
फिरोजाबाद की टूंडला तहसील में नवागत उप जिला अधिकारी अनुराधा सिंह ने कार्यभारसंभालते ही अपनी प्राथमिकताओं को बता दिया है। 2022 की पीसीएस अधिकारी अनुराधा सिंह ने टूंडला तहसील में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण को प्राथमिकता बताते हुए कहा कि तहसील में आने वाले फरियादियों की समस्याओं का त्वरित गुणवत्तापूर्ण निस्तारण उनकी प्राथमिकताहै। तहसील में आने वाला कोई भी फरियादी निराश होकर जिला मुख्यालय पर अपनी फरियाद लेकर न पहुंचे ।
फिरोजाबाद की टूंडला तहसील में नवागत उप जिला अधिकारी अनुराधा सिंह ने कार्यभारसंभालते ही अपनी प्राथमिकताओं को बता दिया है। 2022 की पीसीएस अधिकारी अनुराधा सिंह ने टूंडला तहसील में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण को प्राथमिकता बताते हुए कहा कि तहसील में आने वाले फरियादियों की समस्याओं का त्वरित गुणवत्तापूर्ण निस्तारण उनकी प्राथमिकताहै। तहसील में आने वाला कोई भी फरियादी निराश
उन्होंने कहा की रमजान और होली के त्यौहार को सद्भाव और शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए सभी लोगों से उनकी अपील है कि किसी भी प्रकार का कोई भी द्वेष यअपने मन में न पालें । सभी त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाएं और प्रशासन का सहयोग करें किसी भी प्रकार की आशंका को भांपते हुए प्रशासन को सूचित करें ।
अवैध खनन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं उन्होंने कहा किसी भी प्रकार का अगर अवैध खनन की सूचना या शिकायत मिलती है तो खनन करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।