फिरोजाबाद में विद्युत समस्याओं को लेकर प्रबंध निदेशक ने की अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक
जिलाधिकारी रमेश रंजन भी रहे बैठक में मौजूद

दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक नीतीश कुमार आज फिरोजाबाद पहुंचे फिरोजाबाद जनपद की विद्युत समस्याओं के समाधान को लेकर प्रबंध निदेशक ने जिला अधिकारी कार्यालय सभागार में विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की इस दौरान फिरोजाबाद के जिलाधिकारी रमेश रंजन भी मौजूद रहे.
प्रबंध निदेशक दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड नीतीश कुमार ने जिलाधिकारी रमेश रंजन, डायरेक्टर विद्युत, मुख्य अभियंता विद्युत के साथ समस्त एक्स इ इन एवं एसडीओ की उपस्थिति में विद्युत की समस्याओं को लेकर एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया, प्रबंध निदेशक ने कहा कि जहां भी फाल्ट आ रहे हैं या त्ट्रिपिंग की समस्या उत्पन्न हो रही है वहां पर आपस में सामंजस्य तुरंत बनाकर समस्याओं का समाधान करें सभी एक्स इ इन अपने-अपने क्षेत्र में अपने सभी अधीनस्थों का एक व्हाट्सएप ग्रुप अवश्य बनाएं, जिससे तुरंत समस्याओं को पहचान कर उस पर त्वरित कार्रवाई की जा सके, अपने कार्यों को सोशल मीडिया पर विभिन्न प्लेटफार्म पर प्रस्तुत करें, अपने कार्यों के प्रति जन प्रतिनिधियों और जनता में विश्वास पैदा करें, एक रणनीति योजना के तहत राजस्व को बढ़ाएं,, मीटर बिलिंग में जसराना की वसूली कम पाए जाने पर उन्होंने फरिहा स्थित दोनों सब स्टेशनों के एसडीओ को चार्जसीट देने की बात कही, साथ ही उन्होंने कहा कि जिस भी एसडीओ की मीटर बिलिंग सबसे कम पाई गई तो उस पर कार्यवाही की जाएगी, उन्होंने फिरोजाबाद के एक्सइएन के कार्य पर शिथिलता बरतने पर अत्यंत नाराजगी दिखाई, जो बकायेदार विद्युत बिल जमा नहीं कर रहे हैं, उन क्षेत्रों में नोटिस लगाकर विद्युत बिल की वसूली की जाए,
साथ ही साथ उन्होंने कहा कि जो भी ट्रांसफार्मर खराब हो रहे हैं जिनके कारण विद्युत व्यवस्था बाधित हो रही है, उनको सभी एसडीओ शीघ्र ठीक कराये, उन्होंने कहा कि लगातार ट्रांसफार्मर फुकने की खबरें आ रही है, जो लापरवाही को दर्शाता है, आप सभी एक्स ई एन और एसडीओ यह प्रयास करें कि ट्रांसफार्मर कहीं फुकना नहीं चाहिए, रिसोर्स उपलब्ध होने के बावजूद भी मैनेजमेंट के अभाव में कार्य समुचित तरीके से नहीं हो रहे हैं, इसलिए जरूरी है आप सभी टीम भावनाओं के रूप में काम करें, सभी सबस्टेशनो कि आप द्वारा मैपिंग हो जाए, जिससे वहां की स्थितियों का पता लगातार होता रहे, उन्होंने वहां पर उपस्थित सभी एक्स ई एन और एसडीओ की समस्याओं को भी सुना, एसडीओ टूंडला ने एक नई सर्विस स्टेशन की जरूरत की बात कही, जिस पर उन्होंने कहा कि इस पर शीघ्र विचार किया जाएगा, अंत में जिलाधिकारी ने कहा कि प्रबंध निदेशक महोदय द्वारा हमें जो भी टास्क दिए गए हैं, हम सब उन सभी टास्क को शीघ्र पूरा करेंगे और टीम भावना से कार्य करके विद्युत से संबंधित समस्याओं को शीघ्र हल करेंगे, इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक संगीता गौतम मौजूद रहीं l