राज्य

कासगंज में स्विमिंग पूल में डूबने से युवक की मौत

बिना किसी मानक और अनुमति के धड़ल्ले से चल रहे कासगंज में स्विमिंग पूल

यूं पी के कासगंज के सदर कोतवाली इलाके में स्थित एक निजी स्विमिंग पूल में दो कर 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई भाई को डूबता देख युवक के भाई ने शोर भी मचाया आसपास मौजूद लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिल सकी ।

कासगंज के धान मील रोड स्थित एक निजी स्विमिंग पूल में सोमवार शाम नहा रहे एक युवक की डूबने से मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

कासगंज पुलिस के मुताबिक मोहल्ला  नाथूराम गली खेरिया निवासी अमित कुमार  धान मिल रोड स्थित एक प्राइवेट स्विमिंग पूल मेंअपने छोटे भाई सुमित और दोस्तों के साथ नहाने गए थे इसी दौरान नहाते वक्तअचानक गहरे पानी में चले गए और खुद को संभाल नहीं सके अमित को डूबता देख उनके छोटे भाई ने शोर मचाया आसपास मौजूद लोगों ने अमित को बचाने का प्रयास किया लेकिन जब तक स्विमिंग पूल से बाहर निकल गया तब तक अमित बेहोश हो चुका था।

अमित को उसका भाई सुमित और उसके दोस्त एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां से उसे जिला अस्पतालभज दिया गया जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्विमिंग पूल में युवक की मौत बोलने के बाद पुलिस ने इस ममले में जा शुरू कर दी है पुलिसक मुताबिक स्विमिंग पूल रजिस्टर्ड है या नहीं यहां सुरक्षा के क्या-क्या इंतजाम है इन सभी बिंदुओं पर जांच होगी।

Input by- Sunil Kumar

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *