फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से महिला की हुई मौत
गलत साइड से उतर रही थी मेल अचानक आ गई ट्रेन

फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन पर एक महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई बताया जा रहा है कि महिला प्लेटफार्म पर उतरने की बजाय दूसरी ओर से उतर रही थी इसी दौरान दूसरी ओर से आ रही ट्रेन की चपेट में यह महिला आ गई और उसकी मौत हो गई.
फिरोजाबाद जीआरपी के मुताबिक सुमन नाम की यह महिला इटावा से फिरोजाबाद आ रही थी इसी दौरान फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन पर उतरते समय या हादसा हुआ जिससे उसकी मौत हो गई.
फिरोजाबाद जनपद के थाना खैरगढ़ के गांव लाली निवासी सुमन पत्नी खजान सिंह अपनी किसी रिश्तेदारी में भिंड गई थी वह रविवार की रात संगम एक्सप्रेस से इटावा से फिरोजाबाद आ रही थी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रुकते ही महिला प्लेटफार्म की तरफ ना उतरकर दूसरी तरफ उतरने लगी इसी दौरान तेज गति से आ रही नॉनस्टॉप ट्रेन की चपेट में यह महिला आ गई और इसकी मौत हो गई सूचना मिलने पर जीआरपी और आफ की टीम मौके पर पहुंच गई जीआरपी ने महिला के सब का पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है l