फिरोजाबाद:मोबाइल निकालने के लिए मौत के कुएं में उतर गए तीन युवक
मीथेन गैस के रिसाव के चलते हुई तीन की मौत

फिरोजाबाद में कुएं में मोबाइल निकाल ने उतरे तीन युवकों की मौत कुएं से जहरीली गैस के रिसाव के चलते हुई मौत
फिरोजाबाद के थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के नगला पोपी में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है यहां कुएं में से मोबाइल निकालना उतरे तीन युवकों की मौत हो गई। मृतक तीनों युवक एक ही परिवार के सदस्य हैं .
शिकोहाबाद कोतवाली क्षेत्र के नगला पोपी में आज दोपहर लगभग 1:00 बजे एक युवक ध्रुव का मोबाइल कुएं में गिर गया इस पुराने कुएं में से मोबाइल निकालने के लिए ध्रुव नाम का युवक उतर गया लेकिन काफी देर तक वापस नहीं आया जब ऊपर इंतजार कर रहे उसके चचेरे भाई और रिश्ते में दूसरे चाचा ने उसे आवाज दी तो कोई भी उत्तर नहीं आया . उसकी आवाज वापस न आने पर ,दूसरा युवक अजय उतरा लेकिन वह भी कुएं से बाहर नहीं आया तो तीसरा युवक चंद्रवीर उर्फ भोला कुएं में उतर गया । कुएं में उतरे तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई इस घटना की खबर लगते ही गांव के सैकड़ो लोग मौके पर पहुंच गए उन्होंने युवकों को निकालने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिल सकी इसके बाद घटना की सूचना स्थानीय पुलिस और प्रशासन को दी गई।

घटना की सूचना मिलते ही अपर जिलाधिकारी विधु राजा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण त्रिगुण बेसिन यूपी जिला अधिकारी गजेंद्र पाल सिंह और शिकोहाबाद के क्षेत्र अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी सहित शिकोहाबाद कोतवाली पुलिस समय बड़ी तादाद में प्रशासन के लोग भी मौके पर पहुंच गए दमकल कर्मियों की मदद से युवकों के शवों को बाहर निकल गया
कुएं के अंदर तीनों युवकों के शव निकालने के लिए रेस्क्यू के दौरान दमकल कर्मियों ने ऑक्सीजन सिलेंडर की मदद से कुएं के अंदर जाने का प्रयास किया लेकिन ऑक्सीजन सिलेंडर लीक होने के चलते दमकल कर्मी को बाहर निकाल लिया गया लोगों के शवों को निकालने के लिए 3 घंटे तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी
ग्रामीणों के मुताबिक यह जमीन एक ही परिवार की पुश्तैनी जमीन है इसी पर यह बहुत पुराना कुआं बना हुआ है इसकी गहराई लगभग 25 फिट है । यह तीनों युवक पहले भी इस कुएं में बोरिंग के वक्त उतर जाया करते थे लेकिन आज दोपहर करीब 1:00 बजे मोबाइल देखने के बाद जैसे ही ध्रुव कुएं में उतर वह बेहोश हो गया और उसके बाद आ जाए और चंद्रवीर भी उतर गए लेकिन वहां कुएं से बाहर नहीं निकल पाए।
फिरोजाबाद के अपर जिलाधिकारी विशु राजा ने बताया कि तीन युवक मोबाइल निकालने के लिए कुएं के अंदर गए थे कुएं में संभवत मीथेन गैस का रिसाव हो रहा था जिसके चलते तीनों युवकों की हालत बिगड़ गयी । स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड के फायर फाइटर की मदद से 3 घंटे लगातार रेस्क्यू किया गया है रेस्क्यू के बाद अस्पताल भेजा गया जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है
।