राज्य

कासगंज: मोहर्रम और कावड़ पर्व को लेकर रुद्राक्ष सभागार में हुई शांति समिति की बैठक

सभी त्योहारों को सद्भाव और शांति के साथ मनाने की जिलाधिकारी ने की अपील

 

कासगंज जिलाधिकारी मेधा रूपम की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा की उपस्थिति में आगामी कांवड यात्रा व मोहर्रम पर्व के मद्देनजर रखते हुये जनपद स्तरीय सेन्ट्रल पीस कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई सम्पन्न।

कासगंज की जिलाधिकारी मेधा रूपम की अध्यक्षता में व पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा की उपस्थिति में जनपद में कांवड यात्रा एवं मोहर्रम में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था का अनुपालन सुनिश्चित एवं शांतिपूर्ण ढंग से मनाये जाने के दृष्टिगत शांति समिति के सदस्यों व क्षेत्रीय सम्भ्रान्त जनों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने जनपद की शांतिप्रिय एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण की परम्परा को बनाये रखते हुए मोहर्रम त्योहार को आपसी ताल-मेल, अमन पसंदी से भाई-चारें के साथ मनाने की अपील किया। उन्होंने जनपद के विभिन्न इलाकों में कानून व्यवस्था, बिजली, पानी, साफ-सफाई एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं के बारे में एवं समिति के सदस्यों से सुझाव प्राप्त करते हुए आवश्यकतानुसार सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।

जिलाधिकारी ने कहा कि कांवड यात्रा रोड़ पर पड़ने वाले झाड़ियो की कटाई, विद्युत, चिकित्सा, चेजिंग रूम, सीसीटीवी कैमरा, संकेतक चिन्ह, रूट डायवर्ट कंट्रोल रूम की स्थापना, अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी, मोबाइल टॉयलेट, महिला शौचालय इत्यादि की व्यवस्थायें पूर्ण कर ली जायें।

 

जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारी एवं अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत को निर्देशित किया कि वे स्वयं ताजिया एवं जुलूस निकाले जाने वाले रास्तों का संयुक्त रूप से निरीक्षण करलें। रास्तों में विद्युत का तार, पोल, गढ्ढा आदि को सही कराते हुए साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को ग्रामीण क्षेत्र के अन्तर्गत व्यापक साफ-सफाई व्यवस्था सहित अन्य सम्बंधित व्यवस्थाओं को ठीक कराने हेतु निर्देशित किया। बैठक में उपस्थित शांति समिति के सदस्यों सहित अन्य सम्भा्रन्त नागरिकों ने अपने-अपने क्षेत्रों में अमन ,आपसी सौहार्द एवं शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार को मनाये जाने की परम्परा की याद दिलाते हुए आगामी त्योहार को भी निर्धारित गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए शांतिपूर्ण ढंग से मनाये जाने का आश्वासन दिया।

जिलाधिकारी ने मोहर्रम पर्व के मद्देनजर ताजियादारों को किसी भी नई परंपरा को नहीं शुरू करने की अपील की। मोहर्रम पर्व को लेकर शासन द्वारा जारी गाइडलाइन से अवगत कराया गया। उन्होंने कहा कि हर हाल में सरकारी दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें आपसी सौहार्द के साथ मोहर्रम का पर्व मनाएं। मोहर्रम के जुलूस में सुरक्षा की दृष्टि से अस्त्र-शस्त्र प्रतिबंधित रहेगे। उन्होंने ताजियादारों से अपील कि वह अपने अपने ताजिया की ऊचांई एक निश्चित सीमा मे ही रखें व ताजियो की ऊचांई मानक के अनुरूप हो। ताजियो को ज्यादा ऊंचा ना बनाएं व सुरक्षा की दृष्टि से ताजियों में उपयोग होने वाली सामग्री लोहे अथवा हरी लकडी का उपयोग न किया जाए, जिससे ताजिया के जुलूस के दौरान किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके तथा जुलूस में किसी प्रकार का अवरूद्ध उत्पन्न न हो।
उन्होंने निर्देश दिये कि शिविरों के आसपास गंदगी नही होनी चाहिए। चौजिंग रूम,शौचालय, लाइट, घाटों पर नावों और गोताखोरों की पर्याप्त व्यवस्था रहे। कादरगंज व शाहबाजपुर घाट पर वेरिकेटिंग अवश्य कराई जाये, जिससे कोई भी श्रद्वालु गहरे पानी में नहीं जायें। जिले की सीमा से होकर गुजरने वाले कांवड़ यात्रियों को किसी प्रकार का विघ्न उत्पन्न न हो। कांवड मार्ग में किसी भी प्रकार की मीट व मछली की दुकानें नही खुलनी चाहिये। सभी ढाबों की नियमति चेकिंग की जाये ढाबों पर लिस्ट रेट होनी चाहिए। लाईट,चिकित्सा शिविर, चिकित्सकों और एम्बूलेंस तथा जीवन रक्षक दवाईयां की पर्याप्त व्यवस्था रहे। विभिन्न क्षेत्रों में सी0सी0टी0वी कैमरे तथा ड्रोन के माध्यम से निगरानी रखी जाये। कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाले ब्लैक स्पॉट/एक्सीडैंटल पांइट पर सम्बन्धित विभाग संकेतक अवश्य लगवा दें। ताकि कोई दुर्घटना न हो।

पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित शांति समिति के सदस्यों एवं सम्भ्रान्त नागरीकों से मोहर्रम त्यौहार को शांति प्रिय ढंग से एक दूसरें की भावनाओं के आदर के साथ मनाये जाने की अपील की। पुलिस अधीक्षक ने समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारियों, थाना प्रभारियों को निर्देश्ति किया कि अपने-अपने क्षेत्र में त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत आवश्यकतानुसार शांति समिति के सदस्यों एवं सम्बंधित उप जिलाधिकारी/मजिस्ट्रेट के साथ बैठक कर यह सुनिश्चित कर लें कि उनके क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न रहे। उन्होंने कहा कि त्यौहार को परम्परागत ढंग से मनाया जाए, किसी भी त्यौहार में कोई भी नई परम्परा की शुरूआत न की जाए। मोहर्रम के लिए जो रूट निश्चित हो उसी रूट का पालन किया जाए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार पटेल, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी, लोक निर्माण विभाग अधिकारी, यातायात निरीक्षक सहित पुलिस व प्रशासनिक एवं संबंधित अधिकारी जनपद केव्यापार मंडल से सतीश गुप्ता, अखिलेश अग्रवाल, राकेश गर्ग, अमित महाजन, जितेन्द्र वार्ष्णेय, राकेश माहेश्वरी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *