फिरोजाबाद में मोहर्रम को लेकर धर्मगुरुओं के साथ की गई शांति समिति की बैठक

फिरोजाबाद की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने धर्म गुरुओं के साथ पीस कमेटी की बैठक का आयोजन कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये
आगामी मुहर्रम त्यौहार को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित द्वारा जनपद जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में उपस्थित धर्मगुरुओं, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, व्यापारीगण एवं शांति समिति के सदस्यों से आगामी मोहर्रम के दृष्टिगत कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु संवाद स्थापित करते हुए सभी से आपसी समन्वय, भाईचारे और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मोहर्रम मनाने की अपील की गई ।
बैठक में यह भी निर्देशित किया गया कि जुलूसों, ताजियों आदि के निर्धारित मार्ग एवं समय का पालन सुनिश्चित कराया जाए । सोशल मीडिया पर फैलाई जाने वाली भ्रामक सूचनाओं पर सतर्क दृष्टि रखी जाए और किसी भी अफवाह की जानकारी तुरंत फिरोजाबाद पुलिस को दी जाए ।
फिरोजाबाद पुलिस द्वारा जनपदवासियों से अपील की गई है कि मुहर्रम को शांति, अनुशासन और सामाजिक सौहार्द के साथ मनाएं, किसी भी प्रकार की अफवाह से बचें ।
साथ ही सोशल मीडिया पर 24×7 घंटे सतर्क निगरानी रखी जा रही है। किसी भी प्रकार की भ्रामक खबर या अफवाह न फैलाएं। कानून व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।