राज्य

फिरोजाबाद में अज्ञात लोगों ने मिठाई की दुकानों में की तोड़फोड़

रात्रि में अज्ञात लोगों ने पलटे पेड़ा बेचने वाले दुकानदारों के खोखें, दुकानदारों ने थी तहरीर

फिरोजाबाद। तहसील टूण्डला क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार रात्रि में कुछ अज्ञात युवकों द्वारा आलमपुर के बंबा पर रखे पेड़े के खोखों को पलट दिया। जिससे खोखें मालिकों को काफ़ी नुकसान हुआ है। पीड़ित दुकानदारों ने थाने में तहरीर दे कर कार्यवाही की माँग की है।

पूरा मामला तहसील टूण्डला के थाना क्षेत्र रजावली का है। मंगलवार रात्रि को कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा ग्राम आलमपुर के पास बम्बा पुल पर रखे मिठाई के खोखों को पलट दि।

कई वर्षों से ये दुकानदार यहाँ पर लकड़ी के खोखों में पेड़े बेचा करते है। बुधवार सुबह जब दुकानदार यहाँ पहुचे तो खोखों को देखकर हैरान हो गए। दुकानदारों ने बताया की यहाँ रात में पुलिस पिकेट रहती है फिर भी अज्ञात लोगों के द्वारा इस तरह की घटना की गई है। दुकानदारों के बयानों से पुलिस के गश्त और पुलिस पिकेट पर भी सवाल उठ रहा है। दुकानदारों में स्थानीय पुलिस को लेकर जमकर आक्रोश है। दुकानदारों ने बताया कि खोखों के पलटने से हजारों का नुकसान हुआ है। पीड़ित दुकानदारों ने अपने नाम रघुवीर सिंह, अभिषेक, रामवीर सिंह, तेजवीर सिंह, विजय सिंह, सुरेश चंद्र, योगेश कुमार, प्रेम सिंह और वीरेश बाबू बताए है। इन सभी के रात्रि के अज्ञात लोगों के द्वारा लकड़ी के बने खोखों को पलट दिया है। सभी दुकानदारों ने अज्ञात लोगों पर कार्यवाही हेतु थाना रजावली में तहरीर दी है। थाना प्रभारी रजावली ने बताया कि दुकानदारों ने तहरीर दी है कि मंगलवार को कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा उनके लड़की के बने खोखों को पलट दिया गया है। जिसमे वो पेड़े रखकर बेचा करते थे। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। जल्दी ही अज्ञात लोगों को गिरफ्तार किया जाएंगा।

 

Input – Rampal Choudhary

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *