फिरोजाबाद में सड़क हादसे में 60 वर्षीय वृद्ध महिला की मौत
टूंडला कोतवाली क्षेत्र में हुआ हादसा

सड़क हादसे में 60 वर्षीय वृद्ध महिला की मौत
टूंडला। गांव मोहम्मदाबाद के निकट हाईवे पर बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 60 वर्षीय वृद्ध महिला की मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब वह भूसा लेकर सड़क पार कर रही थीं। तभी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी।
आपको बता दें कि गांव मोहम्मदाबाद के निकट शकुंतला देवी पत्नी तुलाराम निवासी मौहम्मदाबाद भूसा लेकर हाईवे की सड़क पार कर रही थी तभी अज्ञात वाहन ने लापरवाही से चलाते हुए तेज रफ्तार से टक्कर मार दी,हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और आसपास के ग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्र हो गई।सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर घायल महिला को तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।अज्ञात वाहन की तलाश में पुलिस जुट गई है और सीसी टीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं हादसे के बाद परिवार में शोक की लहर है।
फिरोजाबाद से रामपाल चौधरी का इनपुट