राज्य

फिरोजाबाद की टूंडला नगर पालिका की लापरवाही का दंश झेल रहा सरस्वती नगर

बारिश से पहले नहीं हुआ गलियों और नाली का निर्माण

गली का खड़ंजा न बनने से हो रहा जलभराव, स्थानीय निवासी परेशान

बीते दिनों जलभराव के कारण एक बच्ची की डूबने से बची जान।

टूंडला। फिरोजाबाद रोड पर स्थित सरस्वती नगर वार्ड नंबर 13 की एक गली में खड़ंजा व नाली न बनने से जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो रही है।स्थानीय निवासी जलभराव से बहुत परेशान हैं

आपको बता दें कि वार्ड में रहने वाले राजवीर और अतुल ने बताया कि लगभग 7 साल से वार्ड नंबर 13 की एक गली कच्ची पड़ी है, जिसमें आज तक नाली व खड़ंजा नहीं बने हैं।और वहां की नाली भी टूटी पड़ी है जिसका पानी भी गली में ही भर जाता है।बीते दिनों जलभराव के कारण एक बच्ची की डूबने से जान बच गई थी जिसे स्थानीय निवासी ने बचाया था।गली में पांच फुट तक बरसात का पानी भर जाता है और स्थानीय निवासी उस गंदगी में रहने पर मजबूर हो रहे हैं।उन्होंने बताया कि वार्ड मेंबर से कई बार शिकायत की गई है लेकिन वह हर बार बनवाने का अश्वासन दे देते हैं और इस बार तो वार्ड मेंबर ने कहा खड़ंजा निर्माण के लिए पालिका पर फंड ही नहीं है। उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार कोई भी मकान और कोई भी गली कच्ची नहीं रहेगी,लेकिन नगर पालिका सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाती नजर आ रही है।आखिर गरीब जनता अपना दर्द किसको सुनाए।इस दौरान सुनील, बीरेंद्र,शिवकुमार आदि लोग मौके पर उपस्थित रहे।

 

फिरोजाबाद से रामपाल चौधरी का इनपुट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *