फिरोजाबाद : विकास के लिए तरसती गांव की एक गली
20 साल से नहीं कराया किसी प्रधान ने कोई विकास कार्य

गांव मौहम्मदाबाद की एक गली में बीस साल से नहीं बना खड़ंजा
—खड़ंजे व गंदगी को लेकर ग्रामीणों ने प्रधान के खिलाफ हाथ उठाकर दिखाया आक्रोश।
टूंडला। गांव मौहम्मदाबाद जाटव बस्ती में लगभग पांच प्रधानी बीत जाने के पश्चात भी आज तक नाली व खड़ंजे का निर्माण नहीं हुआ है जिससे वहां गंदगी की भरमार हो गई है।इसी को लेकर बुधवार को ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के खिलाफ हाथ खड़े कर आक्रोश दिखाया है।
आपको बता दें कि गांव में रहने वाले शिशुपाल सिंह ने बताया कि अर्जुन सिंह के मकान से पूर्व प्रधान उदयराम के घर तक 25 से 30 मकान बने हुए हैं।जिसमें लगभग 250 से 300 वोट है,और पांच प्रधानी बीत गई,और लगभग 20 से 25 साल हो गए लेकिन आज तक यहां नाली व खड़ंजा निर्माण नहीं हुआ है जिससे यहां बरसात के दिनों में जलभराव हो जाता है और नाली की गंदगी रोड पर आ जाती है और कई दिनों तक इस समस्या से स्थानीय निवासियों को जूझना पड़ता है।गंदे पानी व कीचड़ की गंदगी से बीमारी फैलने की आशंका है वैसे तो स्वास्थ्य विभाग संचारी रोग नियंत्रण अभियान चला रहा है लेकिन गांव क्षेत्रों में कोई भी आकर ग्रामीणों का दुख दर्द नहीं देखता है। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार शिकायते हुई है हमने मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत की है और क्षेत्रीय विधायक से भी शिकायत करी थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। इसी को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।इस दौरान सुखबीर, श्याम सिंह, सौरभ, मुलायम सिंह, दिनेश, भूरा प्रेमपाल, पप्पू, बृजेश, अमित, राहुल, उमाशंकर, गोपाल शर्मा, मुकेश आदि महिला व पुरुष मौजूद रहे।
फिरोजाबाद से रामपाल चौधरी का इनपुट