राज्य

फिरोजाबाद में संचारी रोग रोकथाम के लिए हुई स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक

सीएमओ डॉक्टर रामबदन सिंह स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ की बैठक

एजेंडा पोस्ट फिरोजाबाद । 

जनपद फिरोज़ाबाद में स्वास्थ्य सेवाओं को गुणवत्तापूर्ण बनाये जाने हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० राम बदन राम द्वारा ने विभिन्न कार्यक्रमो विशेषकर संचारी रोग नियंत्रण अभियान, जननी सुरक्षा योजना,डायरिया से डर नहीं अभियान, प्रधानमंत्री आयुषमान योजना, अंधता निवारण कार्यक्रम आदि की समीक्षा की।

उन्होंने डायरिया से बचाव के लिए लोगों में जागरूकता लाने पर बल दिया।

स्वास्थ्य विभाग, पॉपुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल इंडिया और कैनव्यू संस्था की ओर से डायरिया से बचाव के लिए अभियान चलाये जा रहे अभियान के तहत सभी स्वास्थ्य केंद्रो पर ओ० आर० एस० कॉर्नर बनाने के निर्देश दिये।है।

उन्होंने बताया कि 5 वर्ष तक आयु वर्ग के बच्चों की होने वाली कुल मृत्यु का एक प्रमुख कारण डायरिया भी है। इस अभियान का लक्ष्य दस्त के कारण होने वाली बच्चों की मृत्यु की दर को शुन्य पर लाना है।

जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने शत प्रतिशत लाभार्थियों को 48 घंटे के भीतर भुगतान करने के निर्देश दिये।

उन्होंने बैठक में अनुपस्थित चिकित्सा अधीक्षक व प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के वेतन/ मानदेय रोके जाने के निर्देश दिये।

इस दौरान मुख्य रूप से अपर व उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अधीक्षक व ब्लॉक प्रभारी चिकित्सा अधिकारी,जिला कार्यक्रम प्रबंधक,जिला कम्युनिटी प्रोसेस प्रबंधक, जिलाअर्बन हेल्थ कॉर्डिनेटर और पी एस आई इंडिया संस्था के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

 

फिरोजाबाद से ब्यूरो रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *