फिरोजाबाद में कांच की फैक्ट्री में लगी आग देखते ही देखते फैलने लगा लावा
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियां

फिरोजाबाद के लालऊ स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में उमाशंकर अग्रवाल की फैक्ट्री में अचानक कांच की भट्टी लीक होने के कारण फैक्ट्री में अफरा तफरी मच गई फैक्ट्री में मौजूद श्रमिकों ने बताया की कांच की भट्टी अचानक तेज आवाज के साथ लीक हुई और भट्टी से दहकता हुआ लावा बाहर आने लगा यह देख काम कर रहे मजदूर भट्टी के आसपास से हट गए और फैक्ट्री के बाहर आ गए फैक्ट्री में मौजूद फायर कंट्रोल सिस्टम से आग बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन सफलता नहीं मिल सकी इसके बाद आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई सूचना के बाद अग्निशमन विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने शुरू कर दिया फिरोजाबाद के अग्निशमन प्रभारी दुर्गेश त्यागी ने बताया कि उमाशंकर अग्रवाल की फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली थी यहां भट्टी के लीक होने के चलते आग लगी है दमकल की तीन गाड़ियां लगातार आग बुझाने का प्रयास कर रही है जल्द ही सफलता मिलेगी