राज्य

शादी समारोह में जमकर चले लात घूंसे तोड़ी गईं कुर्सियां वीडियो हुआ वायरल

एक महिला समेत तीन घायल

शादी समारोह में जमकर चले लात घुसे तोड़ी गईं कुर्सियां वीडियो हुआ वायरल

फिरोजाबाद के थाना उत्तर इलाके में एक सामूहिक शादी समारोह में बारात में आए दूल्हे का बहनोई, दुल्हन पक्ष से मेहमान नवाजी को लेकर भिड़ गया और इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर कहा सुनी हुई और मामला मारपीट तक पहुंच गया, इस दौरान जमकर लात घुसे चले मारपीट हुई और कुर्सियां भी फेंकी और थोड़ी गई वधू पक्ष का आरोप है के आरोपी राजा के कारण शादी में हंगामा हुआ है वह मारपीट करने के बाद फरार हो गया है। शादी समारोह में हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

फिरोजाबाद के थाना उत्तर इलाके के बंबा कोटला रोड स्थित एक मैरिज होम में सामूहिक विवाह समारोह के दौरान फिरोजाबाद जनपद के ही नैपई से आजाद के यहां बारात आई थी, शादी के दौरान मेहमान नवाजी को लेकर आजाद और दूल्हे के जीजा से कुछ कहा सुनी हुई और उसके बाद बात बिगड़ गई।

वर पक्ष के लोगों द्वारा वधू पक्ष के लोगों के साथ हाथापाई शुरू कर दी और मामला मारपीट तक पहुंच गया इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाया । मारपीट की घटना में दुल्हन पक्ष की एक महिला समेत तीन लोग घायल हुए हैं जिनका स्थानीय अस्पताल में उपचार कराया जा रहा है।

फिरोजाबाद के थाना उत्तर के प्रभारी निरीक्षक संजुल पांडे ने बताया कि आसफाबाद निवासी आजाद सिंह की छोटी बहन की शादी उन्होंने अपनी बड़ी बहन के देवर के साथ तय की थी और आज सामूहिक विवाह समारोह के दौरान यह शादी कोटला रोड स्थित एक मैरिज होम में हो रही थी इसी दौरान दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर कहां सुनी हुई और मामला झगड़े में तब्दील हो गया। इस झगड़े में दोनों पक्षों के लोगों को चोट लगी है अभी किसी भी पक्ष की ओर से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है , तहरीर मिलते ही मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा और विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *