मेले में दुकान लगाने आए 40 वर्षीय व्यक्ति कीसंदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत
फिरोजाबाद के टूंडला कोतवाली क्षेत्र में एक 40 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है यह व्यक्ति बदायूं जनपद का रहने वाला है बताया जा रहा है कि रिजवान पुत्र इरशाद नाम का यह व्यक्ति बदायूं जनपद के थाना उझानी क्षेत्र से टूंडला कोतवाली क्षेत्र के ठाकुर वीरी सिंह डिग्री कॉलेज मैदान में लगे मेले में दुकान लगाने आया था।
पुलिस के मुताबिक बीते रविवार करीब रात 8:20 पर पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति ठाकुर वीरी सिंह कॉलेज मैदान में बदहवास हालत में पड़ा हुआ है मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यक्ति को इलाज के लिए टूंडला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहां से उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया पुलिस के मुताबिक इलाज के दौरान इस व्यक्ति की मौत होगई।
एफएच चौकी प्रभारी आदेश कुमार ने बताया कि रिजवान पुत्र इरशाद नाम का यह व्यक्ति जनपद बदायूं का रहने वाला है मेला संचालक के मुताबिक रिजवान को दोपहर सुबह से बुखार आ रहा था लेकिन उसने शाम को शराब पी ली और शराब के बाद वह अचानक बदहवास हो गया।
पुलिस को सूचना देने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से उसे फिरोजाबाद स्थित ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया रिजवान की मौत की खबर बदायूं स्थित उसके घर पर दी गई।
मौत की सूचना के बाद रिजवान के परिजन मौके पर पहुंच गए, पुलिस ने मृतक इरशाद के सब का पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस के मुताबिक मौत के स्पष्ट कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही पता चल सकेंगे।