पुलिस का सराहनीय कार्य परिवार का खोया हुआ बैग वापिस कराया
सीसीटीवी कैमरे का हो रहा भरपूर प्रयोग, पुलिस के लिए सीसीटीवी कैमरे बन रहे मददगार।

पुलिस का सराहनीय कार्य परिवार का खोया हुआ बैग वापिस कराया
–सीसीटीवी कैमरे का हो रहा भरपूर प्रयोग, पुलिस के लिए सीसीटीवी कैमरे बन रहे मददगार।
फिरोजाबाद। जनपद के थाना क्षेत्र टूण्डला में मंगलवार को सुबह आगरा से टूण्डला स्टेशन आते समय एक झारखंड के परिवार का बैग ऑटो में छूट गया था। परिवार ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सीसीटीवी के माध्यम से जांच पड़ताल कर ड्राइवर को तलाशा और परिवार को बैग वापिस कराया। परिवार ने अपना बैग वापिस पाकर पुलिस को धन्यवाद दिया।
पूरा मामला थाना कोतवाली टूण्डला का है। मंगलवार सुबह कृष्णा गुप्ता निवासी गेटलसूट चौक रांची झारखंड अपनी बहन और पिता के साथ ऑटो से रामबाग से टूण्डला चौराहे आ रहा थे। चौराहे उतरने पर वो अपना बैग उसी ऑटो में भूल गए। परिवार ने बैग को इधर उधर देखा तो नहीं मिला। बैग में उनके जरूरी कागज और क्रेडिट कार्ड सहित ट्रेन की टिकट रखी थी। कृष्णा ने परिवार सहित सूचना चौराहे पर स्थित पुलिस सहायता केंद्र पर उपस्थित एसआई शेरपाल सिंह को दी। उपनिरीक्षक शेरपाल सिंह ने तत्परता दिखाते हुए सीसीटीवी के माध्यम से ऑटो चालक का नाम व पता निकाला साथ ही उसका सीसीटीवी के माध्यम से फोटो निकालकर छानबीन की। सूचना पर ऑटो चालक अजय सिंह बैग को लेकर सहायता केंद्र पहुचा। ऑटो चालक ने भी ईमानदारी का परिचय दिया। पुलिस ने परिवार को बैग वापिस किया। कृष्णा ने बताया कि बैग में पूरा सामान सुरक्षित है। परिवार वालों ने पुलिस और ऑटो चालक को धन्यवाद दिया।
Rampal Chaudhary
agendapost,Firozabad