राज्य

इस वृक्षारोपण के महा अभियान में ज्यादा से ज्यादा जन भागीदारी हो -नोडल अधिकारी

कोई भी अधिकारी कल अपने लोकेशन पर अनुपस्थित पाया गया तो उसके खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही- जिलाधिकारी

इस वृक्षारोपण के महा अभियान में ज्यादा से ज्यादा जन भागीदारी हो -नोडल अधिकारी

इस कार्यक्रम को महज सरकारी दायित्व न समझ कर सामाजिक और राष्ट्रीय दायित्व समझकर करें वृक्षारोपण

कोई भी अधिकारी कल अपने लोकेशन पर अनुपस्थित पाया गया तो उसके खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही- जिलाधिकारी

 

agenda@Firozabad

सचिव कृषि विभाग एवं नोडल अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह द्वारा वृक्षारोपण महा अभियान की समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में जिलाधिकारी रमेश रंजन, मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य,अपर जिलाधिकारी न्यायिक संगीता गौतम, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे मोहनलाल गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राम बदन राम, साथ ही साथ सभी तहसीलों के उप जिलाधिकारीयों एवं जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ, इस दौरान नोडल महोदय ने कहा कि

कल होने वाले वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम की तैयारीयों यहां पर काफी व्यापक और व्यवस्थित रूप से जिलाधिकारी के नेतृत्व में सभी विभागों ने कर ली है, उन्होंने कहा है कि इस कार्य को केवल सरकारी दायित्व न समझें, अपितु इसे सामाजिक और राष्ट्रीय दायित्व समझकर कार्य करें, जिससे यह अभियान पूरी तरीके से संपन्न हो सके, ऐसे अभियानों को सफल करने के लिए जरूरी है कि जन सहभागिता अधिक से अधिक हो, क्योंकि जनसह भागिता से किए गए कार्य में स्थायित्व रहता है, उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्र में वृक्षारोपण का जो भी लक्ष्य निर्धारित है, उससे दुगना वृक्षारोपण करें, नगर पालिका और नगर पंचायत में सड़क किनारे वृक्षारोपण किया जाए, बेहतर प्लानिंग के लिए उन्होंने जिलाधिकारी की अति प्रशंसा की।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी कल सुबह 6 बजे अपने लोकेशन पर अवश्य उपस्थित रहे, *अगर कोई भी अधिकारी अनुपस्थित पाए जाएगा तो उस पर गंभीर कार्रवाई की जाएगी*, साथ ही साथ उन्होंने कहा कि जिस भी लोकेशन पर विभाग द्वारा पौधारोपण किया जा रहा है वहां पर साइन बोर्ड अवश्य लगाए, बिना साइन बोर्ड कोई भी लोकेशन न हो,

इससे पूर्व नोडल अधिकारी को बताया गया कि जनपद में दो नदियों के पुनरोद्धार का कार्यक्रम चल रहा है, जिसमें एक सिरसा नदी है और एक आव गंगा नदी है, सिरसा नदी के किनारे कुल 116945 जबकि आव गंगा नदी पर 11065 पौधे लगाए जाएंगे, जबकि अमृत सरोवर के किनारे 10125 पौधे लगाए जाएंगे,

नोडल अधिकारी ने कहा कि कृषि विभाग के पौधरोपण के लक्ष्य को दुगना कर दिया गया है, इस अभियान में कुछ बड़े किसानों को भी शामिल किया जाए, जिससे इस अभियान को और व्यापक और सफल बनाए जा सके, साथ ही उन्होंने कहा कि नगर निगम को जो लक्ष्य 14000 का दिया गया है, इस लक्ष्य को दोगुना करें, क्योंकि आज शहरों में भी वृक्षारोपण की ज्यादा आवश्यकता है,

वन विभाग द्वारा नोडल अधिकारी को अवगत कराया गया की 25 लाख पौधे विभाग को वितरित किए जा चुके हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *