राज्य

फिरोजाबाद सदर तहसील के निरीक्षण पर निकले जिला अधिकारी व्यवस्थाओं से दिखे ना खुश एसडीएम से मांगा स्पष्टीकरण

तहसील निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित कर्मचारियों के वेतन काटने के निर्देश

*निरीक्षण के दौरान तहसील सदर में मिली अव्यवस्था को देखते हुए जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी और तहसीलदार को स्पष्टीकरण जारी करने के दिए निर्देश*

निरीक्षण के दौरान मिले अनुपस्थित कर्मचारियों के ऊपर अनुशासनात्मक कार्रवाई और वेतन काटने के जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

फिरोजाबाद ।

जिलाधिकारी रमेश रंजन ने अपर जिलाधिकारी संगीता गौतम के साथ सदर तहसील का औचक निरिक्षण किया, इस दौरान उन्होंने सर्वप्रथम उपस्थिति पंजिका को देखा, उपस्थिति पंजिका को देखने पर उन्हें ज्ञात हुआ कि अजय कुमार न्याय लिपिक, अंजुल सिंह नकल नवीस, राजेंद्र सिंह व रामवीर रजिस्ट्रार कानूनगो, कृति कुलश्रेष्ठ एडब्ल्यूवीएन अनुपस्थित मिले, जिलाधिकारी ने अनुपस्थित कर्मचारियों के ऊपर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के साथ-साथ वेतन काटने की भी निर्देश दिए, जिलाधिकारी को निरीक्षण के दौरान यहां पर बने बाथरूम अत्यंत गंदे मिले, कुछ बाथरूम में दरवाजा भी नहीं था, जिस पर जिलाधिकारी अत्यंत नाराज दिखें, जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया की धारा 24 के अंतर्गत आने वाले मामलों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए, जिलाधिकारी को निरीक्षण के दौरान यह भी ज्ञात हुआ कि न्यायालय से परवाना संबंधित जो आदेश जारी किए जाते हैं, उनका भी पालन यहां नहीं हो रहा है, तहसील परिसर में भी जगह-जगह गंदगी नजर आई, तहसील परिसर में मिली अव्यवस्था पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी और तहसीलदार को स्पस्टीकरण जारी करने के आदेश दिए, जिलाधिकारी ने खतौनी करा ने आए किसानों से भी वार्ता कि जिस पर किसानों ने बताया कि खतौनी का कार्य यहां सुचारू रूप से संचालित हो रहा है, इस दौरान उप जिलाधिकारी सदर, तहसीलदार आदि मौजूद रहे।

फिरोजाबाद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *