विद्यालय को मर्ज किए जाने के विरोध में सर्वजन सुखाय पार्टी ने मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन
डीएम कार्यलय के बाहर कार्यकर्ताओं ने जमकर की नारेबाजी

विद्यालय को मर्ज किए जाने के विरोध में सर्वजन सुखाय पार्टी ने मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन
डीएम कार्यलय के बाहर कार्यकर्ताओं ने जमकर की नारेबाजी
फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में सर्वजन सुखाय पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष विवेक यादव, जिलाध्यक्ष विनीत यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय दबरई पर मुख्यमंत्री के एसडीएम रामानुज को एक ज्ञापन सौपा। जिसमें सर्वजन सुखाय पार्टी ने मांग करते हुए कहा कि प्रदेश के किसी भी प्राथमिक, माध्यमिक विद्यालय को बंद न किया जाये बल्कि उनकी शैक्षिक गुणवत्ता को ठीक कराया जाये। शैक्षिक गुणवत्ता ठीक होगी तो छात्र संख्या स्वयं बढ़ जायेगी। प्रदेश में सरकारी उपक्रम घाटे में इसलिए जा रहे हैं, क्योंकि उनमें भयंकर भ्रष्टाचार व्याप्त है। सरकार भ्रष्टाचार को खत्म करने का प्रयास करनी चाहिए। सरकारी उपक्रमों को मजबूत करके प्रदेश के युवाओं को सरकारी नौकरियाँ दी जाये। न कि उन्हें आउट सोर्सिग से नौकरी करने को बाध्य किया जाये। प्रदेश में 69000 शिक्षक भर्ती में पिछड़ा वर्ग का कोटा पूर्ण किया जाये। चयनित सभी शिक्षकों को भर्ती के असमन्जस की स्थिति को खत्म किया जाये। उनकी नौकरी बरकरार रखी जाये। जर्जर तारों को बदलवाया जाए। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश सचिव सोनेंद्र कुमार, जिला संरक्षक किशन यादव, मुनीश कुमार, महेंद्र प्रताप सिंह, यतेंद्र सिंह, श्याम मोहन सिंह, नीरज कुमार, जयपान सिंह, महिपाल सिंह, माधव सिंह, सतेंद्र सिंह, पंकज सिंह, अमोल कुमार, पुष्पेंद्र कुमार, कौशलेंद्र सिंह, गुलशन कुमार, विक्रम सिंह, सनि कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
आरिफ़ खान का इनपुट