दबंगो ने घर में घुसकर पिता पुत्र को जमकर पीटा, घायल
दबंगो ने घर में घुसकर पिता पुत्र को जमकर पीटा, घायल
शिकोहाबाद। गांव रामनगर में मामूली बात को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। इस दौरान दबंगो ने पीड़िता के घर में घुसकर पिता पुत्र के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। महिला ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
खजानवती पत्नी रामप्रकाश निवासी रामनगर का आरोप है कि 9 जुलाई को रामप्रकाश पुत्र रतिराम, उसका बेटा अभिषेक घर पर थे। किसी वीडियो की बात को लेकर गांव के सोवरन सिंह पुत्र छेंदालाल, प्रवेश, अंशुल पुत्रगण सोवरन सिंह, योगेश पुत्र रामसेवक निवासीगण रामनगर पीड़िता के घर में घुस आए। और आते ही गाली गलौच करने लगे। जब पीड़िता ने विरोध किया तो लाठी डंडे से पीड़िता के पति व बेटे पर हमला कर दिया। चारों ने पिता पुत्र को बेरहमी से पीटा। चीख पुकार सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने किसी तरह से बीच बचाव किया। घटना में पिता पुत्र घायल हो गए। जिनका इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है। आरोपी जान से मारने की धमकी दे रहे है। पुलिस ने चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
—————-