UP : 37 डीएसपी बने ए एसपी शासन ने जारी की प्रमोशन लिस्ट
फिरोजाबाद में तैनात डी एस पी हिमांशु गौरव और राजेश कुमार को मिला प्रमोशन बने एएसपी
- फिरोजाबाद में तैनात डी एस पी हिमांशु गौरव और राजेश कुमार को मिला प्रमोशन बने एएसपी
एजेंडा पोस्ट ,फिरोजाबाद।
उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा में तैनात 2008 बैच के पीपीएस अधिकारियों की प्रोन्नत सूची शासन द्वारा जारी की गई। इस सूची में 37 क्षेत्राधिकारियों को प्रोन्नति मिली है । 2008 बैच के पीपीएस अधिकारी और वर्तमान में फिरोजाबाद नगर में क्षेत्राधिकारी के पद पर तैनात हिमांशु गौरव और टूंडला क्षेत्र अधिकारी राजेश कुमार सिंह को प्रमोशन मिला है ।
क्षेत्राधिकार से अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर प्रोन्नत हुए हिमांशु गौरव
और राजेश कुमार को
पुलिस अधीक्षक नगर फिरोजाबाद के कार्यालय में जिलाधिकारी रमेश रंजन और फिरोजाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित द्वारा टूंडला क्षेत्र अधिकारी राजेश कुमार और फिरोजाबाद नगर के क्षेत्र अधिकारी हिमांशु गौरव के कंधों पर प्रोन्नति पद चिन्ह अशोक स्तंभ लगाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर सर्वेश मिश्रा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रणविजय सिंह समेत पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे ।