राज्य

फिरोजाबाद पुलिस ने 8 वर्षीय बच्ची की हत्या के मामले में दाखिल किया आरोप पत्र

पुलिस ने 7 दिन के भीतर 135 पन्नों की चार्ज शीट की है दाखिल

यूपी के फिरोजाबाद जनपद के थाना नारखी पुलिस टीम द्वारा अपहृत नाबालिग बच्ची के शव की बरामदगी करते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 07 दिन में 135 पृष्ठों की चार्जशीट दाखिल की है ।

गौर तलब है कि विगत 18 जून 2025 को  सनी गुप्ता पुत्र सुखदेव निवासी ग्राम बछगाँव थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद द्वारा अपनी नाबालिग भांजी की गुमशुदगी के सम्बन्ध में तहरीर दी, जिसके सम्बन्ध में थाना नारखी पर मु0अ0सं0 0178/2025 धारा 137(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया ।

 

प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए तीन थानों की पुलिस टीमों का गठन किया गया, अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी टूंडला के पर्यवेक्षण में थाना नारखी पुलिस टीम द्वारा सुराग पतारसी एवं तकनीकी सूचनाओं के आधार पर घटना के अनावरण हेतु प्रयास किए गए । दौराने प्रयास अपहृता का शव अभियुक्त के घर में ईंटों के ढेर के पास एक बोरे में छुपा हुआ बरामद किया गया । विवेचना से यह तथ्य प्रकाश में आया कि अभियुक्त कौशल पुत्र अर्जुन सिंह द्वारा अपहृता को चाऊमीन खिलाने के बहाने बुलाकर दुष्कर्म किया गया तथा गला दबाकर हत्या कर दी गई । तत्पश्चात अभियुक्त ने अपने परिजनों – भाई मनीष, माता राधा एवं पिता अर्जुन सिंह के साथ मिलकर शव को छिपाया था ।

प्रकरण में सुसंगत साक्ष्य संकलित करते हुए अभियुक्तगण 1. कौशल 2. मनीष 3. राधा 4. अर्जुन सिंह निवासीगण ग्राम बछगाँव, थाना नारखी को दिनांक 18.06.2025 को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त की निशानंदेही पर पुलिस टीम बच्ची की चैन की बरामदगी हेतु छुपाए गये स्थान पर बछगाँव पेट्रोल पंप से आगे रजावली की ओर झाड़ियों से बरामद करने हेतु पहुँची । इसी दौरान अभियुक्त द्वारा चैन के साथ छुपाकर रखे गये अवैध असलहा से पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया गया । अभियुक्त कौशल को दौराने पुलिस मुठभेड़ पुनः पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया एवं उसका डीएनए सैम्पल लेकर घटनास्थल से भौतिक एवं तकनीकी साक्ष्य संकलित किए गए । उपरोक्त अभियुक्तगण के विरुद्ध धारा 137(2)/65(2)/66/238/3(5) बीएनएस एवं 5m/6 पोक्सो एक्ट के तहत आरोप-पत्र संख्या 135/25 दिनांक 24-06-2025 को  न्यायालय में दाखिल की गयी है ।

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *