7 साल तक किया शोषण अब शादी से इनकार, प्रेमी के घर धरने पर बैठी प्रेमिका
आरोपी प्रेमी की बहनों ने पीड़िता के साथ की मारपीट थाने पहुंचा मामला

Agenda@MordabadPost
प्रेमी के घर पहुंची प्रेमिका, 7 साल से शारिरिक शोषण का लगाया आरोप, शादी की जिद पर अड़ी, पुलिस में शिकायत दी।
: यूपी के मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा थाना इलाके में शादी की ज़िद पर अड़ी प्रेमिका प्रेमी के घर पहुँची, इस दौरान गांव मे घंटो हंगामा होता रहा, वहीं आरोपी प्रेमी के परिजनो ने युवती को मारपीट कर घायल कर दिया।
ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के गांव जाफराबाद में उत्तराखंड की रहने वाली युवती प्रेमी के घर पहुँची, जहां प्रेमिका पर 7 साल तक शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है।
पीड़िता का आरोप है कि जब उसने युवक से शादी करने को बोला तो लड़का घर से भाग गया जिसके बाद प्रेमिका उस के घर के बाहर ही धरने पर बैठ गयी । घंटो हंगामे होता रहा, सूचना के बाद डायल 112 पुलिस मोके पर पहुंची लेकिन लड़की प्रेमी के घर से हटने को तैयार नही हुई, युवती का आरोप है कि आरोपी प्रेमी रिज़वान 7 साल से उसे अलग – अलग होटलों मे ले जाकर उसकी अस्मत से खेलता रहा है।
इतना ही नही लड़की का अन्य जगह रिश्ता तय होने पर प्रेमी रिज़वान ने पीड़िता के अश्लील फोटो भेजकर उसका रिश्ता भी तुड़वा दिया, और अब खुद भी शादी से इनकार कर रहा है।
इस मामले में पीड़िता द्वारा आरोपी रिजवान के साथ की गई वीडियो चैटिंग और कई तस्वीरें भी पुलिस के सामने पेश की है,
प्रेमिका ने प्रेमी की बहनों पर भी उस से मारपीट करने का आरोप लगाया। फिलहाल इस युवती ने कोतवाली ठाकुरद्वारा में अपनी शिकायत दे दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
इस मामले में पीड़िता द्वारा आरोपी रिजवान के साथ की गई वीडियो चैटिंग और कई तस्वीरें भी पुलिस के सामने पेश की हैं।