फिरोजाबाद: तीन दिन बाद खुले मां कामाख्या धाम के पट, उमड़ा आस्था का सैलाब
22 जून से शुरू हुआ अंबुबाची महोत्सव

तीन दिन बाद खुले मां कामाख्या धाम के पट, उमड़ा आस्था का सैलाब
भीषण गर्मी भी नहीं डिगा सकी श्रद्धालुओं की आस्था, जयकारों से गूंजता रहा मंदिर परिसर
जसराना।जसराना कस्बे के प्रसिद्ध मां कामाख्या धाम में बुधवार को जैसे ही तीन दिन बाद पट खोले गए, श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। अंबुबाची महोत्सव के पांचवे दिन सुबह चार बजे मंदिर के पट विधिवत मंत्रोच्चार के साथ खोले गए। मां के दरबार में दर्शन के लिए दूर-दराज से आए श्रद्धालु घंटों कतार में लगे रहे।
सूरज की तपिश मे भी भक्तों का उत्साह देखने लायक था। पुरुषों और महिलाओं की कतारें मंदिर परिसर से लेकर एक-एक किलोमीटर दूर तक फैली रहीं। श्रद्धालु जयकारों के साथ मां के दर्शन को आतुर दिखाई दिए। कोई तपती सड़क पर बैठा रहा, तो कोई छांव की आस में किनारे खड़ा रहा, लेकिन किसी की आस्था में कोई कमी नहीं आई।
अंबुबाची महोत्सव के बाद खुले पट
मंदिर में 22 से 26 जून तक अंबुबाची महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसके दौरान धार्मिक परंपरानुसार मां के पट बंद रहते हैं। बुधवार को महोत्सव के उपरांत प्रातः कालीन बेला में जैसे ही पट खोले गए, मां कामाख्या के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लहर दौड़ पड़ी।
मंदिर प्रशासन ने सबसे पहले विशेष पूजन-अर्चन कर मां को धवल वस्त्र अर्पित किए और उसके बाद गर्भगृह के पट खोले गए। इस दौरान मंदिर परिसर “जय माता दी” के नारों से गूंज उठा।
— देश के कोने-कोने से पहुंचे श्रद्धालु
मां के दर्शन को ग्रेटर नोएडा, कानपुर, लखनऊ, आगरा, एटा, मैनपुरी, इटावा, मथुरा, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान व मध्यप्रदेश सहित विभिन्न शहरों और राज्यों से भक्त पहुंचे। कई श्रद्धालु तो रात से ही कतारों में डटे रहे।
— प्रशासनिक इंतज़ाम रहे दुरुस्त
श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। भीड़ नियंत्रण व यातायात व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात किया गया। भारी वाहनों को कस्बे से बाहर डायवर्ट कर रामलीला मैदान और पलसर इंटर कॉलेज के मैदान में पार्किंग की व्यवस्था की गई थी।
एसडीएम सतेंद्र सिंह, सीओ तेजस त्रिपाठी, कोतवाल शेर सिंह सहित अन्य अधिकारी व्यवस्था की निगरानी करते रहे।
— सेवा में जुटे समाजसेवी और जनप्रतिनिधि
पूर्व विधायक रामगोपाल उर्फ पप्पू लोधी की देखरेख में भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। वही समाजसेवीओ द्वारा श्रद्धालुओं को जल वितरण किया गया। वहीं, नगर पंचायत अध्यक्ष राजीव गुप्ता की टीम द्वारा पेयजल टैंकर तो अन्य लोगो ने छायादार तंबू और अन्य मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई गईं।
फिरोजाबाद से रामपाल चौधरी की रिपोर्ट