राज्य

फिरोजाबाद पुलिस ने मोहर्रम को लेकर जनपद भर में किया फ्लेग मार्च

शिकोहाबाद में एसपी ग्रामीण ने धर्म गुरुओं के साथ की पीस कमेटी की बैठक

 

एजेंडा पोस्ट फिरोजाबाद.

फिरोजाबाद जनपद में आगामी मौहर्रम के दृष्टिगत जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक नगर ,अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारियों द्वारा नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में जुलूसों, ताजियों आदि के निर्धारित मार्गों का भ्रमण करते हुए पैदल गश्त की गयी ।

 

फिरोजाबाद के अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद ने फिरोजाबाद नगर में थाना उत्तर थाना दक्षिण थाना रसूलपुर इलाके में सीओ सिटी अरुण कुमार चौरसिया एवं पुलिस कर्मियों के साथ फ्लैग मार्च किया उन्होंने स्थानीय लोगों से त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से बनाने की अपील की.
फिरोजाबाद के अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण त्रिमोहन बेसिन ने क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद प्रवीण कुमार तिवारी के साथ शिकोहाबाद कोतवाली क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया।

टूंडला के क्षेत्राधिकार अंबरीश कुमार ने थाना नगला सिंघी क्षेत्र में

 

सिरसागंज के क्षेत्राधिकार अनिवेश कुमार के नेतृत्व में सिरसागंज में फ्लैग मार्च किया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण त्रिमोहन बेसिन द्वारा थाना शिकोहाबाद पर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया । शांति समिति की बैठक में शिकोहाबाद के उप जिलाधिकारी गजेंद्र पाल सिंह क्षेत्राधिकार प्रवीण कुमार तिवारी और शिकोहाबाद के प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार राणा के साथ सभी धर्म के गुरुओं के साथ बैठक की गई ।

बैठक में उपस्थित धर्मगुरुओं, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, व्यापारीगण एवं शांति समिति के सदस्यों से आगामी मौहर्रम के दृष्टिगत कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु संवाद स्थापित करते हुए आपसी समन्वय, भाईचारे और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मोहर्रम मनाने की अपील की गई ।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *