राजनीतिराज्य

एटा के लोकतंत्र सेनानी और आपातकाल के युवा योद्धा को कुछ ऐसे किया गया याद

लोकतंत्र सेनानी स्वर्गीय विजितेंद्र गुप्ता की कुछ अनदेखी तस्वीरें

एजेंडा पोस्ट एटा ।

Curated By- Ranjeet Gupta

आज जब पूरा देश भारत में आपातकाल की 50वी बरसी को संविधान हत्या दिवस के रूप में मना रहा है।

ऐसे में एटा जनपद के भी एक ऐसे लोकतंत्र सेनानी को याद किया जा रहा है जो आपातकाल के दौरान जेल गए और इन्होंने आपातकाल के दौरान भी सरकार की दमनकारी नीतियों का विरोध जारी रखा।

एटा जनपद में आपातकाल में संघर्ष करने वाले DIR और मीसा में लोकतंत्र की रक्षार्थ जेल जाने और यातनाएँ सहकर देश समाज और पार्टी की सेवा करने के लिए अग्रणी लोकतंत्र सेनानी जिन्होंने कभी अपने इस त्याग का कोई प्रतिफल स्वीकार नहीं किया श्रद्धेय स्व.श्री विजितेन्द्र कुमार गुप्त एडवोकेट थे।

वे भाजपा नेता एवं वर्तमान में बृज प्रदेश बीजेपी शिक्षक प्रकोष्ठ के सह संयोजक  डॉ 0 राहुल गुप्त एडवोकेट के पिता थे। इनका पूरा परिवार आर एस एस और हिंदुत्व की विचारधारा का पोषक रहा है।

स्वर्गीय श्री विजितेन्द्र कुमार गुप्त एडवोकेट के नेतृत्व एव संयोजकत्व में ही भाजपा की एटा में नींव रखी गई और भारतीय जनता पार्टी के वें पहले जिला अध्यक्ष के रूप में कार्य कर पार्टी को दिशा और नेतृत्व दिया।

आज भलें ही वो हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनके आदर्श और सिद्धांत हमेशा आने वाली पीढ़ियों का मार्गदर्शन करते रहेंगे।

साभार एटा के वरिष्ठ पत्रकार राकेश भदोरिया के FB वाल से 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *