राज्य
फिरोजाबाद में नहर की पटरी पर अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली समेत नहर में पलटा ट्रैक्टर के नीचे दबकर ट्रैक्टर चालक की मौत
थाना राजावली क्षेत्र के शेखूपुर पर हुआ हादसा

फिरोजाबाद में नहर की पटरी पर अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली समेत नहर में पलटा ट्रैक्टर के नीचे दबकर ट्रैक्टर चालक की मौत
फिरोजाबाद में नगला बीच नहर की पटरी पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर नहर में पलट गया इस हादसे में ट्रैक्टर चालक की ट्रैक्टर के नीचे दबकर मौत हो गई मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से ट्रैक्टर के अगले हिस्से को हटाकर ट्रैक्टर चालक के शव को बाहर निकाला।
फिरोजाबाद के थाना राजावली क्षेत्र इलाके में हाथरस नगला बीच नहर की पटरी पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर पटरी से अनियंत्रित होकर नहर में पलट गया इस हादसे में ट्रैक्टर चालक भी ट्रैक्टर के नीचे आकर नहर में डूब गया । यह हादसा शेखूपुर गांव के पास हुआ हाथ से के काफी देर बाद एक राहगीर द्वारा नहर में ट्रैक्टर पलटने की सूचना स्थानीय लोगों को दी गई मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को दी और नहर में पड़े ट्रैक्टर को देख चालक को ढूंढने का प्रयास किया चालक ट्रैक्टर के नीचे दबा हुआ पाया गया स्थानीय लोगों के मुताबिक ट्रैक्टर चालक की मौत ट्रैक्टर पलटने के बाद स्टेरिंग से गला दबाने के चलते हुई है.

टूंडला के क्षेत्राधिकारी अंबरीश कुमार ने बताया कि आज सुबह 112 के जरिये सूचना मिली कि एक ट्रेक्टर पलट गया है जिससे एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है।
सूचना मिलते ही नगला बीच चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई । जानकारी करने पर पता चला कि अबरार पुत्र हजरत खान निवासी नगला पार थाना रजावली फिरोजाबाद का सोनालिका ट्रैक्टर रंग नीला मय ट्राली (खाली) को चालक लोकेश पुत्र वेदपाल निवासी नगला पार थाना रजावली फिरोजाबाद उम्र 25 वर्ष जाति बढ़ई राजमल से नगला बीच की ओर नहर के किनारे अकेला चला कर आ रहा था रास्ते में मंडनपुर के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर नहर में गिर गया जिससे चालक लोकेश मय ट्रैक्टर के नहर में गिर गया और चालक लोकेश ट्रैक्टर के नीचे दब गया जिसकी मौके पर मृत्यु हो गई ।
ग्रामीणों व क्रेन की मदद से ट्रैक्टर हटा कर चालक को निकाल कर अशोक पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
एजेंडा ब्यूरो