
कांटा लगा गाने से मशहूर हुई शेफाली जरीवाला की दिल दौरा पढ़ने से मौत हो गई सूत्रों के मुताबिक शेफाली जरीवाला को उनके घर पर कार्डियक अरेस्ट आया था इसके बाद उन्हें अंधेरी स्थित मल्टीसिटी हॉस्पिटल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । सूत्रोंक मुताबिक शेफाली जरीवाला को उनके पति परग त्यागी और अन्य लोग अस्पताल लेकर पहुंचे थे। शेफाली जरीवाला की मौत की पुष्टि अंधेरी स्थित वैल्यूव मल्टी सिटी अस्पताल ने की है शेफाली के शव को कूपर हॉस्पिटल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। शेफाली जरीवाला के निधन पर सिंगर मिका सिंह शोक प्रकट करते हुए सोशल साइट पर लिखा है कि यह उनकेलए बहुत दुखद घड़ी है उन्होंने एक अच्छे दोस्त को खो दियाहै।
शेफाली जरीवाला एक्ट्रेस और डांसर के तौर पर उसे वक्त चर्चा में आई थी जब उनका गाना बेंगलक पीछे राजा बेरी के नीचे कांटा लगा एक दौर में हर शख्स की जुबान पर था शेफाली जरीवाला बॉलीवुड में कईफल्मों में भी नजर आए उन्होंने परग त्यागी से शादी की थी।
शेफाली के बिग बॉस में साथी रहे राजीव अदातिया ने भी शेफाली की मौत पर शोक प्रकट किया है।