पुलिस अधिकारी बन फिरोजाबाद के व्यक्ति को किया डिजिटल अरेस्ट ठगे 80000 , पुलिस ने राजस्थान के दो ठग किये गिरफ्तार फर्जी सिम बरामद
राजस्थान के डिंग जनपद के रहने वाले हैं दोनों ठग

पुलिस अधिकारी बन फिरोजाबाद के व्यक्ति को किया डिजिटल अरेस्ट ठगे 80000 , पुलिस ने राजस्थान के दो ठग किये गिरफ्तार फर्जी सिम बरामद
agenda@Firozabad
फिरोजाबाद पुलिस की साइबर अपराध शाखा ने कार्रवाई करते हुए डिजिटल अरेस्ट के नाम पर ठगी करने वाले दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. यह आरोपी फर्जी सिम कार्ड का इस्तेमाल कर खुद को पुलिस अधिकारी बताकर लोगों को डराते थे और उनसे पैसे ठगते थे.
साइबर अपराध शाखा के प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश सिंह ने बताया कि इस मामले में पीड़ित अनुज ने थाना साइबर क्राइम में शिकायत दी थी कि अज्ञात व्यक्ति ने पुलिस अधिकारी बताकर उन्हें एक फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी. इसके साथ ही एक लाख रुपये की डिमांड की. जिसके बाद पीड़ित ने डर की वजह से 80 हजार रुपये आरोपियों की ओर से बताए गए बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए
पीड़ित अनुज की शिकायत पर फिरोजाबाद साइबर क्राइम टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की महिम शुरू करते हुए पहले आईटी एक्ट तहत के मुकदमा दर्ज किया गया और फिर आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गई.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन में साइबर ठगों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया गया, जिसके तहत दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान देवकरन सिंह (26) और गफ्फार खान (33) के रूप में हुई है. दोनों ग्राम थून, थाना नगर, जनपद डीग (राजस्थान) के रहने वाले हैं. पुलिस ने इनके पास से चार मोबाइल फोन और अपराध में प्रयुक्त सिम कार्ड बरामद किया है. यह लोग अन्य राज्यों से सिम खरीदकर खातों को भी किराये पर लेते हैं.
पुलिस के मुताबिक पूछताछ में दोनों आरोपियों ने कबूल किया कि वह अन्य राज्यों से फर्जी सिम मंगवाकर, अलग-अलग विभागों जैसे पुलिस, इनकम टैक्स, जीएसटी के अधिकारी बनकर लोगों को कॉल करते थे. डराने-धमकाने के बाद वह पीड़ितों से रुपये अपने किराए पर लिए गए बैंक खातों में ट्रांसफर करवा लेते थे.
पुलिस अब इनके नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है. इस बात की संभावना है कि ये गिरोह देश के अन्य हिस्सों में भी सक्रिय हो सकता है.
फिरोजाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने बताया कि साइबर क्राइम को रोकने की लगातार जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं उन्होंने आम जनता से अपील की है कि किसी भी अनजान कॉल पर जिसमें खुद को अधिकारी बताकर पैसे मांगे जा रहे हों, विश्वास न करें. ऐसी किसी भी घटना की तुरंत नजदीकी थाना या साइबर क्राइम सेल में रिपोर्ट करें.
रंजीत गुप्ता