राज्य

ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन के तत्त्वावधान में संरक्षा सेमिनार का आयोजन

ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन के तत्त्वावधान में संरक्षा सेमिनार का आयोजन

 

फिरोजाबाद। ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन प्रयागराज मण्डल द्वारा टूण्डला जंक्शन पर संरक्षा सेमिनार का आयोजन किया गया। साथ ही टूण्डला दादरी शाखा के स्टेशन मास्टरों की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें प्रयागराज मण्डल के अलग अलग स्टेशनों से 60 से ज्यादा स्टेशन मास्टरों ने प्रतिभाग कर संरक्षित और सुरक्षित रेल संचालन का दृढ़ संकल्प लेकर रेल व देश के विकास में स्टेशन मास्टरों की भूमिका व योगदान पर चर्चा की। कार्यक्रम में टूण्डला दादरी शाखा का पुनर्गठन कर स्टेशन अधीक्षक टूण्डला सुजीत सिंह को शाखा अध्यक्ष के साथ मण्डल अध्यक्ष इंद्रसेन, मण्डल सचिव ज्ञानेन्द्र कुमार पाण्डेय व मण्डल कोषाध्यक्ष विनय कुमार विश्वकर्मा ने माल्यार्पण कर पटका पहनाकर स्वागत व सम्मान किया। संरक्षा सेमिनार को टी आई सेफ्टी बलराम मीना ने सम्बोधित कर स्टेशन मास्टरों को संरक्षित व सुरक्षित रेल संचालन हेतु काउंसिल की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित टूण्डला के नव नियुक्त उप मुख्य यातायात प्रबंधक अमित आनंद का स्टेशन मास्टरों ने पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही अमित आनंद का प्रयागराज मण्डल के स्टेशन मास्टरों की तरफ से भी स्वागत सम्मान किया और नये उत्तरदायित्व की शुभकामनायें दी। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उप मुख्य यातायात प्रबंधक ने संरक्षित सुरक्षित रेल संचालन और रेलवे में स्टेशन मास्टरों की भूमिका और योगदान की सराहना की और स्टेशन मास्टर को रेल का फेस ब्रांड अम्बेसडर बताया। आइस्मा ने 12 घंटे ड्यूटी रोस्टर में एचओईआर के अनुसार ड्यूटी करवाने, पीने योग्य पानी की समस्या, एसएम कार्यालय से सम्बद्ध शौचालय, स्टेशनों पर रनिंग वॉटर जैसे मुद्दों को लेकर उप मुख्य यातायात प्रबंधक को 6 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। मंडल अध्यक्ष इंद्रसेन ने संगठन को मजबूत करने और स्टेशन मास्टर के कार्यों व उत्तरदायित्व पर प्रकश डाला और यात्रियों व रेल हित की दिशा में तत्पर रहने का आह्वाहन किया। कार्यक्रम में मण्डल सचिव ज्ञानेन्द्र पाण्डेय, स्टेशन अधीक्षक टूण्डला सुजीत कुमार, यातायात निरीक्षक संरक्षा बलराम मीना, मण्डल कोषाध्यक्ष विनय कुमार विश्वकर्मा, मण्डल उपाध्यक्ष अनिल त्यागी, इटावा शाखाध्यक्ष वी आर अम्बेडकर, इटावा शाखा सचिव विवेक वर्मा, नकुल जैन, आदित्य, अजीत कुमार सहित 60 से ज्यादा स्टेशन मास्टर व ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *