फिरोजाबाद में पापड़ खाने से दो दर्जन से ज्यादा बच्चे बीमार ट्रॉमा सेंटर में भर्ती इलाज जारी

फिरोजाबाद जनपद के टूंडला कोतवाली क्षेत्र के गांव मेहरी की ठार बदन सिंह में गुरुवार शाम सात बजे पापड़ (चुर्री ) खाने के बाद एक के बाद दर्जन भर से अधिक बच्चों को उल्टी, दस्त, पेट में दर्द और जलन की शिकायत से अफरातफरी मच गई। बच्चों की हालत गंभीर होते देख परिजन परेशान हो गए।
आनन-फानन में 108 नंबर पर काल कर एंबुलेंस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही अलग-अलग स्वास्थ्य केंद्र से एक साथ छह एंबुलेंस मौके पर भेजी गई और बच्चों को लेकर ट्रामा सेंटर पहुंची। ट्रॉमा सेंटर पहुंचे सभी बच्चों को भर्ती कर लिया गया।
गांव के ही दयाशंकर शर्मा ने बताया कि शाम को फिरोजाबाद के दक्षिण क्षेत्र निवासी हिमांयूपुर का एक फेरी वाला चुर्री बेचने आया था। गांव के लोगों ने बच्चों की जिद पर उन्हें चुर्री दिलवा दी थी। उसे खाने के एक से डेढ़ घंटे बाद पेट में दर्द, जलन, उल्टी की शिकायत की। पहले तो ध्यान नहीं दिया गया, लेकिन एक के बाद एक चुर्री खाने वाले सभी बच्चों को ये समस्या हुई तो गांव में खलबली मच गई। बच्चों को रोते तड़पते देख कई की माताएं रोने लगीं। फिर एंबुलेंस को फोन किया गया। इसके बाद एक साथ छह एंबुलेंस पहुंची। बीमार बच्चों को लेकर ट्रामा सेंटर पहुंची। वहां उनका उपचार चल रहा है। मेडिकल कालेज अस्पताल के बाल रोग विभागाध्यक्ष डा. एलके गुप्ता ने भी उनकी हालत का जायजा लिया। वहीं पुलिस ने पूछताछ की। बीमार बच्चों में कुछ सगे और कुछ चचेरे भाई-बहन हैं।
कुछ बच्चों को निजी अस्पताल में भी भर्ती कराया गया है। बड़ी तादाद में बच्चों के बीमार होने की सूचना के बाद सिटी मजिस्ट्रेट विनोद पांडे उप जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार मौके पर पहुंच गए ।
सिटी मजिस्ट्रेट विनोद कुमार पांडे ने बताया कि पापड़ खाने से बच्चों की तबीयत खराब हुई है एक दर्जन से ज्यादा बच्चे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराए गए हैं जहां उनका विधिवत्त उपचार जारी है और वह खतरे से बाहर है।
चुर्री खाने के बाद मायाराम के तीन बच्चे 11 वर्षीय देवेंद्र, नौ वर्षीय शालू और छह वर्षीय गुंजन, अशोक कुमार की दो बेटी आठ वर्षीय शिवानी, छह वर्षीय वर्षा, राकेश का आठ वर्षीय बेटा वेद प्रकाश, प्रमोद के दो बच्चे आठ वर्षीय मुस्कान और छह वर्षीय समोद, टीटू की छह वर्षीय बेटी तमन्ना, दुर्गा प्रसाद की सात वर्षीय बेटी वंदनी और रवि के दो बेटे छह वर्षीय ओमवीर और दस वर्षीय सूरज को हालत बिगड़ने पर भर्ती कराया गया।
ट्रामा सेंटर में सभी बच्चों को भर्ती कराया गया है। विभागाध्यक्ष के नेतृत्व में उनका उपचार चल रहा है। सभी की हालत स्थिर है। ठीक हो जाएंगे। –डा. नवीन जैन, सीएमएस।