राज्य

फिरोजाबाद में भारत सरकार की एडिप योजना के अंतर्गत हुआ सामाजिक अधिकारिता शिविर का आयोजन

Firozabad

 

फिरोजाबाद जनपद में सामाजिक अधिकारिता शिविर में भारत सरकार की एडिप योजना के अंतर्गत दिव्यांगजनों एवं बायो श्री योजना के अंतर्गत वरिष्ठ जनों को सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन बालकृष्ण गुप्ता जी की बगीची कोटला रोड में किया गया।

 

एडीपी योजना के अंतर्गत 108 दिव्यांगजनों को 197 निशुल्क सहायक उपकरण प्रदान किए गए, इन उपकरणों में 29 मोटराज्ड ट्राई साइकिल, 25 ट्राईसाईकिल, दो ट्राई छोटी ट्राई साइकिल, 44 कान की मशीन जैसे 197 उपकरण शामिल है, जबकि राष्ट्रीय वायो श्री योजना के अंतर्गत 296 वरिष्ठ जनों को 1563 निशुल्क सहायक उपकरण प्रदान किये गए, इन उपकरणों में व्हीलचेयर, कमोड सहित 22, सीट सहित छड़ी 39, फोल्डिंग व्हीलचेयर 104 एवं कान की मशीन जैसे उपकरण 220 शामिल है, इस प्रकार से 48 लाख मूल की लागत से कुल 1760 सहायक उपकरणों का निशुल्क वितरण किया गया।

इस जनहितकारी कार्य और लोकहितकारी उपकरणों का वितरण सदर विधायक मनीष असीजा, मेयर कामिनी राठौर के कर कमलों द्वारा किया गया, इस संपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन जिला दिव्यांग एवं सशक्तिकरण द्वारा संचालित हुआ, इनके अलावा इस कार्यक्रम में परियोजना निदेशक सुभाष चंद्र त्रिपाठी, पूर्व सांसद ओमपाल सिंह नीडर, महानगर अध्यक्ष सतीश दिवाकर, प्रेम स्वरूप पारस, भाजपा वरिष्ठ नेता प्रमोद पाल बघेल, एलिम्को के मैनेजर चंदन कुमार आदि उपस्थित रहे, संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन भगवान दास शंखवार ने किया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *