फिरोजाबाद जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कावड़ यात्रा मार्ग का किया निरीक्षण संबंधितो को दिये निर्देश

जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कावड़ यात्रा मार्ग का किया निरीक्षण संबंधितो को दिये निर्देश
आज से शुरू हो रहे कावड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न करने हेतु जिलाधिकारी रमेश रंजन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने कावड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया यह निरीक्षण शिकोहाबाद एटा चौराहे से लेकर फिरोजाबाद तक की सीमा का भी निरीक्षण किया जिलाधिकारी ने इस दौरान सड़क मार्ग पर पड़ने वाले गढ़ढ़ो को अपने सामने भरवाया साथ ही इस मार्ग पर स्थापित 9 अस्थाई कैम्पो मेँ व्यवस्थायो का भी जायजा लिया।
श्रावण मास में कांवड़ यात्रा शुरू हो रही है। ऐसे में कांवड़ मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेकर व्यवस्था दुरस्त की जा रही है। जगह जगह पुलिस पिकेट के साथ ही एम्बुलेंस की तैनाती की जा रही है जिससे एक माह चलने वाली कांवड़ यात्रा को बिना की बाधा के सम्पन्न कराई जा सके।
शुक्रवार को डीएम रमेश रंजन, एसएसपी सौरभ दीक्षित ने शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के साथ ही बटेश्वर मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिनस्तो को जरूरी दिशा निर्देश दिए। साथ ही सोमवार से एक दिन पूर्व बड़े वाहन के रूट को डायवर्ट करने दिशा निर्देश दिए। कांवड़ मार्ग में जगह जगह पुलिस बल, एम्बुलेंस आदि के साथ ही कांवड़ियों के ठहरने की व्यवस्था के लिए कैम्प भी लगाए गए हैं जहां आराम के साथ ही जलपान की व्यवस्था की गई है। डीएम ने दखिनारा गांव के पास एटा रोड़ पर मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम डॉ गजेन्द्र पाल सिह ने बताया कि मार्ग में 9 स्थानों पर कांवड़ियों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही कैम्प में मेडिकल व्यवस्था के साथ ही डॉक्टर की टीम रहेगी। इस दौरान सीओ प्रवीन तिवारी, प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार, ईओ सुरेंद्र प्रताप सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
उन्होंने कहा कि शिव भक्त कावड़ियों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए इन कैम्पो में समस्त व्यवस्थाएं अवश्य रहे इस पुनीत कार्य में हम सभी का योगदान लंबे समय तक याद रखा जाएगा