राज्य

पत्नी को लेने गए युवक को ससुरालियों ने पीटा , पीड़ित ने एसएसपी को दिया शिकायती पत्र, दोषियों पर कार्यवाही की मांग की 

पत्नी को लेने गए युवक को ससुरालियों ने पीटा , पीड़ित ने एसएसपी को दिया शिकायती पत्र, दोषियों पर कार्यवाही की मांग की 

फिरोजाबाद में शिकोहाबाद के  थाना नगला खंगर क्षेत्र के गांव मड़वा में अपनी पत्नी को बुलाने गए युवक को उसकी ससुरालियों ने बेरहमी से पीट दिया। युवक ने मामले में एसएसपी को शिकायती पत्र देकर ससुरालियों पर कार्यवाही की मांग की है।

शैलेन्द्र उर्फ कैलाश पुत्र राकेश निवासी कछपुरा थाना नसीरपुर का आरोप है कि 2023 में उसकी शादी कुंती से हुई थी। शादी के बाद से ही पत्नी का व्यवहार ठीक नही रहा। वह खेती अपने नाम करने की कहती है। वह 25 अप्रैल को ससुराल में भागवत कथा की कहकर ससुराल के लोग उसे अपने साथ ले गए। पत्नी जाते समय लाखों के आभूषण अपने साथ ले गई। जब 5 जुलाई को युवक अपनी पत्नी को ससुराल लेने गया तो उसने अपने आभूषण मांगे। लेकिन ससुरालियों ने पत्नी को भेजने से इंकार करते हुए आभूषण भी नही दिए। आरोप है कि आभूषण मांगने पर ससुरालियों ने जमकर पीटा। उसके बाद नगला खंगर पुलिस को सौप दिया। पुलिस ने जांच के बाद युवक को छोड़ दिया। 7 जुलाई को फिर से ससुरालियों ने पीड़ित के घर में घुसकर सभी परिजनों से गाली गलौज करते हुए मारपीट की। पीड़ित ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है।

इनपुट आरिफ़ खान 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *