मोबाइल टावर लगाए जाने का स्थानीय लोगों ने जताया विरोध, मुख्यमंत्री के नाम भेजा शिकायती पत्र

मोबाइल टावर लगाए जाने का स्थानीय लोगों ने जताया विरोध, मुख्यमंत्री के नाम भेजा शिकायती पत्र
शिकोहाबाद। यादव कॉलोनी में एक नए टावर लगाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। स्तानीय लोगों ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम एक शिकायती पत्र भेजा है।
यादव कॉलोनी में भू स्वामी ने अपनी जमीन को एक इंडस टावर को किराए पर दी है। जिसमें मोबाइल टावर लगाया जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मोहल्ले में पहले से ही घनी अवादी के कई मोबाइल टावर लगे हुए हैं लेकिन उसमें वृद्धि से मोहल्ले में रेडिएशन का खतरा बढ़ गया है। जिसके प्रभाव के चलते कई गंभीर बीमारी हो सकती है। ऐसे में घनी आबादी में मोबाइल टावर न लगाया जाए। इसको लेकर मोहल्ले के लोगों ने विरोध जताया। इस दौरान दिनेश चंद्र, शिपाली, मंजू चर्तुवेदी, दिवाकर पाण्डेय, राजकुमार तिवारी, मनोरमा दुबे, हरिओम यादव, संगीत तिवारी, शिव कुमार तिवारी, मयंक तिवारी, मोहित, भारत संजू यादव, गुड्डू श्रीवास्तव, शिवा श्रीवास्तव, शिब्बू यादव सूर्यांश, अनेक सिंह यादव आदि लोग मौजूद रहे।