राज्य
फिरोजाबाद: टक्कर मार कर भाग रही कार में अचानक लगी आग, चालक कूद कर हुआ फरार

फिरोजाबाद के थाना नारखी क्षेत्र के फिरोजाबाद जलेसर मार्ग पर स्थित बछगांव पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर दूरी पर उसे वक्त अफरा तफरी मच गई जब सड़क पर दौड़ रही कार में अचानक आग लग गई ।
Agendapost Firozabad
Curated by – Ranjeet Gupta
Report- Sourabh Goswami
फिरोजाबाद में जलेसर फिरोजाबाद मार्ग पर सड़क पर दौड़ रही कार में अचानक आग लग गई देखते ही देखते कार आग गोला बन गई मौके पर मौजूद लोगों ने अग्निशमन विभाग और पुलिस को घटना की सूचना दी मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया ।

फिरोजाबाद के थाना नारखी क्षेत्र के फिरोजाबाद जलेसर मार्ग पर स्थित बछगांव पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर दूरी पर उसे वक्त अफरा तफरी मच गई जब सड़क पर दौड़ रही कार में अचानक आग लग गई । प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक एक सफेद रंग की ब्रीजा कार का पीछा नीले रंग की बलेनों कार कर रही थी। ब्रीजा का कार चालक जलेसर रोड से बछगांव जाने वाले कच्चे रास्ते पर मुड़कर भाग रहा था इसी दौरान कार में आग लग गई । कार सवार चालक जान बचाकर कार से कूद कर फरार हो गया।

ब्रीजा कार का पीछा कर रही बलेनो कार चालक के मुताबिक एटा टूंडला मार्ग राजावली चौराहे के निकट पर ब्रिज़ा के चालक ने बलेनो कार को पीछे से जबरदस्त टक्कर मारी थी और उसके बाद वह जलेसर फिरोज़ाबाद मार्ग पर भाग खड़ा हुआ बलेनो कर सवार उसका पीछा कर रहे थे इसी दौरान कच्चे मार्ग पर दौड़ रही गाड़ी में आग लग गई ।
नारखी के प्रभारी निरीक्षक राकेश गिरी ने बताया की सफेद रंग की ब्रीजा कार टक्कर मारने के बाद भाग रही थी ब्रिज़ा कार का अगला हिस्सा डैमेज होने के चलते उसका गैस टैंक लीक हो गया था जिससे चलती गाड़ी में अचानक आग लग गई गाड़ी में आग लगते ही कार सवार कूद कर फरार हो गया है मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कर की आग को बुझाया ।