राज्य

फिरोजाबाद में बिना मान्यता के चल रहे स्कूल की जांच करने पहुंचीं एबीएसए के साथ स्कूल संचालक ने की अभद्रता, आरोपी पुलिस हिरासत में

फिरोजाबाद में बिना मान्यता के चल रहे स्कूल की जांच करने पहुंचीं एबीएसए के साथ स्कूल संचालक ने की अभद्रता, आरोपी पुलिस हिरासत में

फिरोजाबाद जनपद के टूंडला विकासखंड क्षेत्र में बिना मान्यता के चल रहे एक स्कूल की जांच करने पहुंची खंड शिक्षा अधिकारी के साथ स्कूल संचालक ने अभद्रता कर दी । खंड शिक्षा अधिकारी के साथ अभद्रता की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्कूल प्रबंधन को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया।

फिरोजाबाद के बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष पांडे के मुताबिक जनपद में बिना मान्यता के चल रहे विद्यालयों के खिलाफ शासन के दिशा निर्देश के अनुसार कार्रवाई की जा रही है अब तक 69 विद्यालयों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नोटिस दिया गया है जो स्कूल बिना मान्यता के संचालित हो रहे थे उनमें कुछ स्कूल बंद भी कराए गए हैं ।

टूंडला विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत रसूलाबाद क्षेत्र में एनएसडी पब्लिक इंटरमीडिएट स्कूल के नाम से एक विद्यालय चल रहा है इस विद्यालय में कक्षा आठ तक की मान्यता है जबकि इस विद्यालय में कक्षा 10 तक की कक्षाएं संचालित की जा रही हैं। कई बार जांच के दौरान जांच करने से पहले ही इस विद्यालय के प्रबंधक को सूचना पहुंचती थी और यह कक्षा 9 और 10 के छात्रों को वहां से हटा दिया करता था।

शुक्रवार की सुबह छापेमारी की गोपनीय टीम बनाकर खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा एसडी इंटरमीडिएट स्कूल में जांच की गई तो इस विद्यालय में कक्षा 10 तक की कक्षाएं संचालित होते हुए मिली जबकि विद्यालय पर कक्षा 8 तक की ही मानता है। जांच के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय प्रबंधन से मान्यता संबंधित दस्तावेज और रजिस्टर मांगे थे लेकिन विद्यालय प्रबंधक द्वारा जांच में सहयोग करने की वजह है खंड शिक्षा अधिकारी और उनकी टीम के साथ अभद्रता शुरू कर दी गई।

खंड शिक्षा अधिकारी की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस से संपर्क किया गया नगला सिंघी थाना पुलिस द्वारा इस इस मामले में हिरासत में लिया गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष पांडे ने बताया कि आरोपी दबंग प्रबंधक के खिलाफ खिलाफ खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई जाएगी । विद्यालय में चल रही कक्षा9 और 10 की अवैध कक्षा संचालित करने के मामले में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है ।

 

 

एबीएसए ज्योति पाठक ने बताया कि टूंडला लाइन पर क्षेत्र में रसूलाबाद स्थित nsd पब्लिक इंटरमीडिएट स्कूल और FST पब्लिक स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की गई है Fst पब्लिक स्कूल को बंद कराया गया है यह विद्यालय बिना मान्यता के संचालित हो रहा था।

 

फिरोजाबाद से रंजीत गुप्ता कीरिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *