राज्य

फिरोजाबाद में खाद, डीएपी की किल्लत और किसानों की परेशानी पर बोले जिलाधिकारी जिले में खाद की नहीं है कमी किसानों को उनकी मांग के अनुरूप दी जा रही डीएपी 

फिरोजाबाद में खाद, डीएपी की किल्लत और किसानों की परेशानी पर बोले जिलाधिकारी जिले में खाद की नहीं है कमी किसानों को उनकी मांग के अनुरूप दी जा रही डीएपी

 

फिरोजाबाद में खाद और डीएपी की कमी और किसानों को आ रही परेशानी को देखते हुए जिलाधिकारी रमेश रंजन ने जिला कृषि अधिकारी के नेतृत्व में टीमों का गठन कर सहकारी समितियां और खाद विक्रेताओं को किसानों को उनकी मांग के अनुरूप खाद उपलब्ध कराने के दिशा निर्देश दिए हैं ।

फिरोजाबाद के जिलाधिकारी रमेश रंजन ने एजेंडा पोस्ट से बात करते हुए कहा कि जनपद में यूरिया और डीएपी की या कमी नहीं है किसानों को सहकारी समितियों से उनकी आवश्यकता और खतौनी के अनुसार डीएपी और यूरिया का आवंटन किया जा रहा है जिलाधिकारी ने बताया कि किसानों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना गया और उसके बाद ही यूरिया डीएपी के आवंटन की प्रक्रिया तय कीगई है।

 

 

किसानों को सही और संतुलित मात्रा में उर्वरक की उपलब्धता हो सके, इसके लिए प्रशासन ने जिलाधिकारी के नेतृत्व में सम्पूर्ण व्यवस्थाऐं सुनिश्चित कर ली है।

 

जिलाधिकारी ने बताया कि अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, सभी उपजिलाधिकारियों, सहकारिता विभाग के अधिकारियों द्वारा कुल 167 समितियों और निजी बिक्री केंद्रों की जाँच की गयी, निरीक्षण में बिक्री केंद्रों पर सामान्य रूप से बिक्री होती पायी गयी, कही भी अव्यवस्था की स्थिति नही पायी गयी, किसानों को जोत, बही और फसल के अनुसार उर्वरकों का वितरण किया जा रहा है, ज्यादातर बिक्री केंद्रों पर फसलों हेतु संस्तुत मात्रा के बैनर पाए गए, ऐसी समितियों जिनके सचिवों पर 2 समितियों का चार्ज है, वहां रोस्टर बना कर उर्वरक वितरण का कार्य कराया जा रहा है, सभी सचिवों और विक्रेताओं को जोत बही और संस्तुत मात्रा के अनुसार ही वितरण के निर्देश जारी किए गए हैं।

 

जिलाधिकारी ने उन सचिवों पर कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए, जो समितियों पर अनुपस्थित पाए गए, जनपद मे खरीफ मे धान की रोपाई और बाजरा की बुबाई के लिए फास्फेटिक उर्वरकों की आवश्यकता होती है जनपद मे मुख्य फसलों मे धान की फसल की रोपाई लगभग 70 प्रतिशत किसानों द्वारा पूर्ण कर ली गयी है, बाजरा की फसल की भी 60 प्रतिशत बुबाई पूर्ण हो चुकी है, उर्वरकों की जनपद मे कोई कमी नहीं है पिछले वर्ष खरीफ मे 16 जुलाई तक 10395 मीट्रिक टन यूरिया का वितरण हुआ था जबकि इस वर्ष 16 जुलाई तक 12740 मीट्रिक टन यूरिया का वितरण हुआ है ।

 

 

जनपद में 18697 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है।पिछले वर्ष खरीफ मे 16 जुलाई तक 2370 मीट्रिक टन डी ए पी का वितरण हुआ था जबकि इस वर्ष 16 जुलाई तक 3806 मीट्रिक टन डी ए पी का वितरण हुआ है, जनपद में 2990 मीट्रिक टन डी ए पी उपलब्ध है ।

 

 

जिलाधिकारी रमेश रंजन के मुताबिक किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या अगर किसान की तरफ से आती है तो उसकी तत्काल प्रभाव से समाधान किया जाएगा उन्होंने कहा जनपद में इस समय मिर्च और धान की फसल का काम शुरू हो चुका है इन फसलों के किसानों को किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं होने दी जाएगी उन्होंने मिर्च के बीच के कालाबाजारी पर भी संज्ञान लेते हुए कहां के जनपद में किसी भी प्रकार के फसलों के बीजों की कालाबाजारी नहीं होने दी जाएगी ।

 

 

फिरोजाबाद से रंजीत गुप्ता की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *