राज्य

हिंदू धर्म में विषमता का भाव रहेगा तो देश में धर्म परिवर्तन होगा कोई नहीं रोक सकता: रामजीलाल सुमन

हिंदू धर्म में विषमता का भाव रहेगा तो देश में धर्म परिवर्तन होगा कोई नहीं रोक सकता: रामजीलाल सुमन

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद रामलीला सुमन ने फिरोजाबाद में धर्म परिवर्तन को लेकर एक बड़ा बयान दिया है रामजीलाल सुमन से जब पूछा गया कि आगरा में धर्मांतरण का मामला सामने आया है एक हिंदू व्यक्ति ने इस्लाम धर्म ग्रहण कर लिया और वह धर्म परिवर्तन कर रहा था आपकी क्या प्रतिक्रियाहै।

इस सवाल पर रामजीलाल सुमन ने कहा कि किसी प्रलोभन के वश में आकर या किसी से निकाह करने के कारण अगर कोई अपना धर्म परिवर्तन करता है तो यह उसका व्यक्तिगत कारण होगा लेकिन मेरा मानना है कि हिंदू धर्म में जो असमानताएं हैं ऊंच नीच का भेदभाव है यह भेदभाव यदि समाप्त नहीं होता है तो इस तरह के प्रकरण सामने आएंगे। उन्होंने स्वामी विवेकानंद और महात्मा गांधी का हवाला देते हुए कहा कि दोनों महापुरुषों ने कहा था कि हिंदू धर्म में अगर समानता का भाव नहीं आ सकता तो यह धर्म नष्ट हो जाएगा रामजीलाल सुमन ने कहा कि हिंदू धर्म की असमानता के उदाहरण प्रत्यक्ष है जब अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री आवास छोड़ा तो नए मुख्यमंत्री ने उसे आवास को गंगाजल से धुलवाया यह क्या है यह असमानता और ऊंच नीच का भेदभाव है अगर दलित और पिछड़ों को मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा उनके साथ ऊंच नीच का भेदभाव किया जाएगा तो धर्म परिवर्तन स्वाभाविक है और इस देश में धर्म परिवर्तन को कोई नहीं रोक सकता है हिंदू धर्म के ठेकेदार धर्म परिवर्तन के लिएजिम्मेदार हैं ।

सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने मानसून सत्र में ऑपरेशन सिंदूर बीच में रोके जाने को लेकर भी सरकार के सामने सवाल खड़े करने की बात कही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और सरकार को जवाब देना होगा कि आखिर ऑपरेशन सिंदूर को बीच में क्यों रोका गया जब सेना पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब दे रही थी तब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने युद्ध विराम की घोषणा क्योंकि आखिर अमेरिका का हस्तक्षेप इस मामले में क्यों आया।

 

उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के उसे बयान पर भी पलटवार किया है जिसमें बृजेश पाठक ने उत्तर प्रदेश को बदलते हुए उत्तर प्रदेश बताकर अखिलेश यादव की इस प्रदेश में कोई जगह नहीं का बयान दिया है रामजीलाल सुमन बोल कि भाजपा सरकार के मंत्रियों की मानसिकता विकृत हो चुकी है उनका कुछ नहीं हो सकता अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के बेहद शानदार अध्यक्ष है और वह पार्टी को बलशाली बना रहे हैं।

 

 

रामजीलाल सुमन ने बिहार चुनाव से पहले वोटर लिस्ट को लेकर खड़े हो रहे सवालों पर भी तंज कसा उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा यह है कि बिहार में उनके अनुरूप ही काम हो उन्होंने चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए कहा कि एक स्वतंत्र संस्था को यह नहीं करना चाहिए विपक्ष मजबूती के साथ सरकार और चुनाव आयोग की मनमानी के सामने खड़ा है लोकतंत्र को जीवित रखने के लिए हर मुमकिन प्रयास करेगा ।

 

 

फिरोजाबाद से रंजीत गुप्ता की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *