राज्य

फिरोजाबाद में कृषि अधिकारी ने की खाद विक्रेताओं के साथ बैठक, दिए निर्देश 

 

फिरोजाबाद में कृषि अधिकारी ने की खाद विक्रेताओं के साथ बैठक, दिए निर्देश

एजेंडा पोस्ट, फिरोजाबाद।

कृषि विभाग द्वारा सुमित कुमार चौहान, जिला कृषि अधिकारी फिरोजाबाद की अध्यक्षता में पीएम प्रणाम योजना के अंतर्गत नत्रजन एवं फोस्फैटिक उर्वरकों के संतुलित उपयोग एवं उनके विकल्प विषय पर जागरूकता कार्यक्रम कृषि विज्ञान केंद्र के सभागार में आयोजित की गई । इसमें तहसील टूंडला क्षेत्र अंतर्गत संचालित निजी थोक एवं खुदरा उर्वरक विक्रेताओ और किसानों द्वारा प्रतिभाग किया गया विक्रेताओं को बताया गया कि किसानो को उनकी भूमि के क्षेत्रफल एवं उसमें बोई गई फसल में संस्तुत मात्रा के अनुसार प्रयुक्त होने वाली उर्वरक मात्रा को POS machine के माध्यम से वितरित किया जाए। POS machine से निकलने वाली पर्ची उनको दें । बिक्री का विवरण बिक्री पंजिका में सभी प्रविष्टियों को पूर्ण कर किया जाए एव किसान के हस्ताक्षर कराए जाए ।

 

 

स्टॉक पंजिका के आधार पर परतिदिन रेट एव स्टॉक बोर्ड भरा जाए। कृषकों को उनकी आवश्यकता के अनुसार उर्वरक विक्रय करें। किसान द्वारा दी गई जोत वही अथवा खतौनी को अभिलेखार्थ फाइल में सुरक्षित रखें । अपने प्रतिष्ठान पर फसलों में प्रयुक्त होने वाली उर्वरक की मात्रा का फ्लेक्स चार्ट बनाकर उपयुक्त स्थान पर लगाएं जिससे किसानों को सही मात्रा की जानकारी प्राप्त हो सके। किसनेों को जागरूक करें जिससे कि रासायनिक उर्वरकों के स्थान पर अन्य वैकल्पिक जैविक खादों प्रयोग किया जा सके। इस अवसर पर कृषि वैज्ञानिकों द्वारा भी उर्वरकों के संतुलित उपयोग के विषय में जानकारी दी गई।

किसानों को जनपद मे खरीफ मे मुख्य रूप से धान मक्का बाजरा आदि फसलों की बुबाई के समय और खड़ी फसल मे पोषक प्रबंधन की जानकारी दी गयी है किसानों द्वारा मुख्य रूप से वुबाई के समय DAP का प्रयोग किया जाता है सामान्यतः किसानों द्वारा उर्वरकों की वैज्ञानिकों द्वारा संस्तुत मात्रा से अधिक यूरिया व DAP लगायी जाती है यूरिया और dAP से मात्र नत्रजन और फॉस्फोरस ही पौधों को प्राप्त होता है अतः अन्य पोषक तत्व यथा पोटास कैल्शियम सल्फर मेगनीसियम और सूक्ष्म पोषक तत्वों की का भी वैज्ञानिक सस्तुतियों के अनुसार प्रयोग किया जाना चाहिए अच्छे परिणाम प्राप्त करने के लिए अपने खेतों की मिटटी की जाँच अवश्य करानी चाहिए और मृदा स्वास्थ्य कार्ड के अनुसार ही उर्वरकों का प्रयोग करना चाहिए

किसानों और उर्वरक विक्रेताओं को जनपद की मुख्य फसलों मे उर्वरकों की वैज्ञानिक संस्तुतियों की जानकारी के लिए जिलाधिकारी महोदय के निर्देश के क्रम मे सभी सहकारी समितियों और निजी विक्री केन्द्रो पर बैनर लगाने के बारे मे भी किसानों को अवगत कराया गया

खड़ी फसलों मे नैनो यूरिया और नैनो DAP भी नत्रजन और फॉस्फोरस पोषक तत्वों का सस्ता श्रोत उपलब्ध है जब पौधों पर पर्याप्त संख्या मे पत्तियां हों तब नैनो यूरिया और नैनो DAP का छिड़काब किया जाना चाहिए

इफको द्वारा जनपद मे किसानों के खेतों पर नैनो यूरिया और नैनो DAP के छिड़काब की सुविधा के लिए 3 ड्रोन उपलब्ध कराये गए हैं जिससे किसानों को श्रमिक ना मिलने की समस्या का समाधान हुआ है और बहुत बड़े खेतों मे भी आसानी से कम समय मे छिड़काब हो जाता है

कार्यक्रम में डॉ ओमकार सिंह अध्यक्ष कृषि विज्ञान केंद्र, डॉ नौशाद आलम कृषि वैज्ञानिक, अनिल सिंधु, जनपद प्रतिनिधि आई पी एल फ़र्टिलाइज़र कंपनी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *