Uncategorizedराज्य

आगरा: कपड़ा व्यापारी ने एनआरआई दोस्त से ठगे 17.40 लाख

एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी के निर्देश पर व्यापारी, पिता और चाचा पर मुकदमा दर्ज

एजेंडापोस्ट

@agra

आगरा। बाबा फैमिली प्लाजा के मालिक ने अपने एनआरआई दोस्त के साथ लाखों की ठगी की। बाबा फैमिली प्लाजा के मालिक ने अपने एनआरआई दोस्त से व्यापार के लिए माल लेने के लिए 17.40 लाख रुपए लिए थे। जब समय पूरा होने पर आरोपी द्वारा रकम न लौटाने पर पीड़ित के तकादा करने पर आरोपी ने उससे संपर्क तोड़ दिया। इतना ही नहीं आरोपी के परिजन पीड़ित को धमका रहे हैं। पीड़ित को शिकायत पर शाहगंज थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है।

 

शाहगंज थाना क्षेत्र के गजानन नगर निवासी यश कुमार खेरजानी एनआरआई हैं। वो दक्षिण अफ्रीका में नौकरी करता हैं। यश ने बताया कि उनकी और बाबा फैमिली प्लाजा के मालिक दिनेश कुमार मयानी कि पुरानी दोस्ती है। उन्होंने बताया कि तीन महीने पहले दिनेश ने अपने शोरूम में माल भरवाने के लिए उनसे रुपए मांगे थे। यश का आरोप है कि उसने दोस्ती के खातिर दिनेश को बिना ब्याज के 8.20 लाख दिए एक साथ ही अपने दो दोस्तों से 9.20 लाख रुपए भी दिलवा दिए। इस तरह उसने कुल 17.40 लाख रुपए दिनेश को दिए। दिनेश ने तीन महीने बाद 11 दिसंबर तक रकम लौटाने का वादा किया था, लेकिन समय पूरा हो जाने के बावजूद दिनेश ने उनके रुपए नहीं लौटाए, बल्कि जब अपनी रकम मांगने के लिए उन्होंने उसे संपर्क किया, तो उसने उनसे संपर्क खत्म कर दिया। इतना ही नहीं जब 24 दिसंबर को वो दिनेश के घर अपने रुपए वापिस मांगने गए। तो दिनेश के पिता वासदेव मयानी और चाचा चंदू उर्फ चंद्रप्रकाश मयानी ने रुपए लौटाने से इंकार कर दिया और धमकी देने लगे कि हमारी बदमाशों और नेताओं में अच्छी पकड़ है, दोबारा तकादा करने पर जान से मरवा देने की धमकी दी।

 

पीड़ित यश का आरोप है कि उसने दिनेश से संपर्क करने का बहुत प्रयास किया, लेकिन वो उससे नहीं मिलता। जब वो उससे मिलने उसकी दुकान पर गया तो वहां भी आरोपी उससे नहीं मिला और जब उसको फोन किया तो फोन उसके चाचा ने ही उठाया। आरोपी के घर और दुकान के चक्कर लगा-लगाकर हार मानने के बाद भी जब उसके रुपए वापिस नहीं मिले तो पीड़ित ने एसीपी मयंक तिवारी को सभी साक्ष्यों सहित शिकायत की। एसीपी मयंक तिवारी द्वारा जांच करने के बाद आरोपी दिनेश कुमार, वासदेव मयानी और चंदू उर्फ चंद्रप्रकाश मयानी के खिलाफ शाहगंज थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *