राज्य
Trending

पीलीभीत:प्रवेश पत्र न मिलने से छूटी करीब 20 परीक्षार्थियों की परीक्षा

मामला संज्ञान में आने पर मांगा जवाब, बोर्ड को भेजी जाएगी रिपोर्ट

 

एजेंडापोस्ट

@पूरनपुर

यूपी बोर्ड की परीक्षा के पहले दिन ही कई परीक्षार्थियों की परीक्षा छूट गई। जिसमें एक मामला पूरनपुर तहसील क्षेत्र के गांव लाह का सामने आया है। लाह गांव के निवासी हाईस्कूल के छात्र धीरज कुमार पुत्र दशरथ ने बताया कि उसने गांव टंडोला में संचालित वीएमवी पब्लिक जूनियर हाईस्कूल में पिछले साल कक्षा नौ में एडमिशन लिया था। स्कूल में ही परीक्षा कराई गई,लेकिन कक्षा नौ का अंकपत्र एसवी सर्वोदय इंटर कॉलेज फुलहर का दिया गया। इस शैक्षिक सत्र में वीएमवी स्कूल में ही कक्षा दस की पढ़ाई की। परीक्षा में सफल होने के लिए कड़ी मेहनत की। दो तीन दिन पहले प्रवेश पत्र बंटने शुरू हुए तो प्रधानाचार्य से प्रवेश पत्र मांगा तो वह टाल मटोल करने लगे। जबकि फार्म और स्कूल की फीस पहले ही वसूल कर ली थी। एक दिन पहले 21 फरवरी को फिर प्रधानाचार्य से हाईस्कूल की परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रवेश पत्र मांगा। आरोप है कि वह फिर बहानेबाजी करने लगे। प्रवेश पत्र न मिलने से छात्र परीक्षा देने से वंचित रह गया।

इसके अलावा शारदा पार क्षेत्र में करीब 20 बच्चे प्रवेश पत्र न मिलने की वजह से परीक्षा से वंचित रहे गए। परीक्षार्थियों ने इस मामले में कंबोजनगर पुलिस चौकी पर शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। जिसमें कहा गया है कि सभी संजय गांधी मेमोरियल स्कूल राघवपुरी में पढ़ाई करते थे। आरोप है कि उनकी फीस भी जमा है। मगर इसके बाद भी स्कूल की ओर से प्रवेश पत्र उपलब्ध नहीं कराया गया है। परीक्षा से पहले वह टालमटोल करने में लगे रहे। लेकिन परीक्षा वाले दिन भी स्कूल की ओर से प्रवेश पत्र नहीं मिला। इस वजह से परीक्षा में नहीं बैठ सके। शिकायत करने वालों में अजय कुमार, जरनैल सिंह, तरसेम, गोपी, संदीप, सर्वजीत, बलजीत, निर्मल कौर, गुरविंदर, सुखविंदर,निर्मला, कमलदीप सिंह समेत कई परीक्षार्थियों ने संचालक पर कार्रवाई की मांग की। इस मामले में डीआईओएस गिरजेश कुमार चौधरी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। इस पर स्कूल संचालक और प्रधानाचार्य से स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसकी सूचना बोर्ड को भेजी जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *